Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ग्लैमरस और आकर्षित नहीं है', जब गुरुदत्त की ये बात सुनकर भड़क उठी थीं Waheeda Rehman

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 14 Jan 2025 12:45 PM (IST)

    हिंदी तेलुगु तमिल और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकीं Waheeda Rehman आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने अपने करियर में शानदार फिल्मों में काम करने से लेकर अपनी स्ट्रांग पर्सनालिटी के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया जब उन्हें एक फेमस डायरेक्टर ने नाम बदलने की सलाह दी थी तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया।

    Hero Image
    गुरुदत्त को नहीं पसंद थी एक्ट्रेस की ये चीज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Waheeda Rehman Name Controversy: वहीदा रहमान फिल्म इंडस्ट्री हिंदी सिनेमा की उन अदाकाराओं में शामिल हैं जिन्हें अभिनय के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है। दिग्गज अभिनेत्री ने हमेशा अपनी शर्तों पर इंडस्ट्री में काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 दशक से सिनेमा पर राज कर रही वहीदा रहमान एक्टिंग की दुनिया में अभी तक एक्टिव हैं। अपने अभिनय सफर में उन्होंने ‘गाइड’, ‘प्यासा’, ‘साहब बीबी और गुलाम’, ‘दिल्ली-6’, ‘कागज के फूल’ और नील कमल जैसी कई फिल्मों में शानदार किरदार निभाए हैं। अनगिनत यादगार किरदारों के जरिए ही उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।

    किसने और क्या बनाया नाम बदलने का प्रेशर?

    क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के एक फेमस निर्देशक ने उनपर नाम बदलने की प्रेशर बनाया था। उन्होंने एक्ट्रेस के नाम लंबा और बेकार बताया था। इसके बाद जो जवाब में उस डायरेक्टर को एक्ट्रेस ने दिया था वो हमेशा के लिए यादगार बन गया।

    Photo Credit- Instagram

    वहीदा रहमान हाल ही में जयपुर फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं। इवेंट में उन्होंने करियर के अपने पुराने दिनों को याद किया और बताया कैसे वो उन्होंने तमाम लोगों की बातों के बाद भी अपने नाम को बदलने की सलाह को सिरे से इनकार कर दिया था। दरअसल, 1956 में आई फिल्म सीआईडी से उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे। एक्ट्रेस ने बताया कि वो चेन्नई से पहली बार मुंबई आई थीं।

    Photo Credit- Instagram

    जब वो अपनी मम्मी के साथ फिल्म सीआईडी साइन करने पहुंचीं तब गुरुदत्त ने अभिनेत्री से कहा कि उनका नाम बहुत लंबा और नॉन ग्लैमरस है। इसलिए उन्हें अपना नाम बदलना होगा। लेकिन वहीदा रहमान को उनकी ये बाद बिलकुल पसंद नहीं आई। उन्होंने नाम बदलने से इनकार कर दिया। गुरु दत्त ने उन्हें दिलीप कुमार, मधुबाला और मीना कुमारी जैसे कलाकारों के बारे में भी बताया। जिनके असल नाम कुछ और थे और पर्दे पर फेम पाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।  

    ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने विनोद खन्ना के बीच सेट पर हुआ था कुछ ऐसा, एक्टर ने फेंक मारा था गिलास, जानें किस्सा

    वहीदा रहमान का गुरु दत्त को जवाब

    जब गुरु दत्त ने वहीदा को कहा कि उन्हें एक्ट्रेस का ये नाम पसंद नहीं आया तो वो काफी उदास हो गई थीं। मगर वो अपने इरादों की इतनी पक्की थी कि एक्ट्रेस ने मौके पर ही निर्देशक को जवाब देते हुए कहा कि मेरे मां-बाप ने ये नाम रखा है और ये मुझे पसंद है। आप कौन होते हैं ये बताने वाले कि ये नाम अच्छा है या नहीं? स्क्रीन पर मेरा नाम वहीदा रहमान ही जाएगा और आप लोग मुझे वहीदा कहकर बुला सकते हैं। अभिनेत्री इस बेबाकी को सुनकर आज भी हैरानी होती है।  

    Photo Credit- Instagram

    न्यू कमर को दी जाती थी हिदायत

    फिल्म के डायरेक्टर राज खोसला ने भी उनसे नाम बदलने के लिए कहा था। राज खोसला ने उनसे कहा था कि जो भी न्यू कमर आते हैं वो उन्हीं की शर्तों पर फिल्मों में काम करने के लिए तैयार होते हैं। लेकिन सोलह साल की वहीदा रहमान अपनी बात पर अड़ी रहीं और किसी की नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि ये नाम उनके माता पिता ने बहुत प्यार से रखा था। इसलिए वो नाम कभी नहीं बदलेंगी। कुछ समय बाद मेकर्स ने उनकी बात मान ली और वहीदा रहमान के नाम से ही उनकी फिल्म साइन की गई।

    ये भी पढ़ें- Kaho Naa Pyaar Hai को पूरे हुए 25 साल, Hrithik Roshan ने पोस्ट शेयर कर बताया कैसे किया था खुद को तैयार