Ghajini 2: फिर 'गजनी' बनकर आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर जमाएंगे कब्जा! Sikandar डायरेक्टर ने सीक्वल पर दिया अपडेट
पीके दंगल और थ्री इडियट्स में काम करने वाले आमिर खान (Aamir Khan) की आइकॉनिक फिल्म गजनी (Ghajini) को आखिर कौन भूल सकता है। फिल्म में उनकी उम्दा परफॉर्मेंस ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था। इन दिनों फिल्म के सीक्वल पर चर्चा हो रही है। हाल ही में सिकंदर के डायरेक्टर ने गजनी के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2005 में एआर मुरुगदास ने क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म मेमेंटो (2000) से इंस्पायर होकर तमिल भाषा में एक्शन थ्रिलर गजनी बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही। इस फिल्म में सूर्या के साथ आसिन लीड रोल में थीं। तमिल फिल्म की सफलता के बाद इसे हिंदी भाषा में भी इसी नाम से बनाया गया, जो क्लासिक बन गई।
हिंदी में बनी गजनी का निर्देशन भी एआर मुरुगदास ने ही किया था। इस फिल्म में सूर्या की जगह आमिर खान (Aamir Khan) ने निभाया था और अपोजिट रोल में आसिन थीं। फिल्म ने जबरदस्त कारोबार किया। यह बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई जिसने 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस मूवी को रिलीज हुए करीब 18 साल हो गए हैं और ऑडियंस इसके सीक्वल की डिमांड कर रही है।
गजनी 2 कब होगी रिलीज?
लंबे समय से गजनी 2 को लेकर चर्चा हो रही है। सिकंदर (Sikandar) के लिए बिजी एआर मुरुगदास ने एक हालिया इंटरव्यू में आखिरकार गजनी के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, डायरेक्टर ने रिवील किया है कि उन्होंने सिकंदर बनाने से पहले आमिर खान से मुलाकात की थी। उनके पास सीक्वल को लेकर कुछ आइडिया है लेकिन अभी सारी स्टार कास्ट अपने-अपने प्रोजेक्ट में बिजी है। अब देखना होगा कि एआर मुरुगदास और आमिर खान कब फिर से गजनी 2 के लिए हाथ मिलाते हैं।
Asin and Aamir Khan in Ghajini - X
यह भी पढ़ें- Throwback Tuesday: आमिर नहीं Salman Khan होते बॉलीवुड के 'गजनी', इस डायरेक्टर ने छीन ली थी उनके हाथ से फिल्म
गजनी की कहानी ने जीता था दिल
एआर मुरुगदास का सह-लेखन, एआर रहमान का म्यूजिक और रवि के चंद्रन का सिनेमैटोग्राफी व एंथनी की एडिटिंग... गजनी को सुपरहिट बनाने में पूरी टीम ने खूब मेहनत की थी। कहानी ने ऑडियंस को हंसाया भी और क्लाइमैक्स ने उनके आंखों में आंसू भी भर दिए। सारे गाने भी सदाबहार बन गए। फिल्म में आमिर खान के साथ आसिन, जिया खान, प्रतीप रावत, रियाज खान और खालिद सिद्दीकी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।
Asin and Aamir Khan in Ghajini - X
आमिर खान की आगामी फिल्म
गजनी 2 में आमिर खान कब नजर आएंगे, अभी इस पर सस्पेंस बना है। मगर उससे पहले अभिनेता अपनी सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में धमाल मचाते दिख जाएंगे। वह आगामी फिल्म सितारे जमीन पर काम कर रहे हैं जो इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।