Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 साल के Aamir Khan की डेटिंग पर कैसा है परिवार का रिएक्शन? बहन ने Gauri Spratt के बारे में कहा- 'वह बहुत...'

    Aamir Khan ने कुछ समय पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को दुनिया से मिलवाया है जिनके साथ वह अपनी जिंदगी के खूबसूरत पल बिता रहे हैं। हाल ही में आमिर की बहन निखत खान ने भाई के अफेयर के बारे में अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही यह बताया है कि उनकी नई गर्लफ्रेंड गौरी कैसी हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 21 Mar 2025 11:29 AM (IST)
    Hero Image
    आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड के बारे में बोलीं बहन। फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खासा चर्चा में हैं। दो बार तलाक ले चुके अभिनेता एक बार फिर प्यार में पड़ गए हैं। होली के मौके पर उन्होंने खुलासा किया था कि वह महिला को डेट कर रहे हैं। उन्होंने पैपराजी से उनकी मुलाकात भी करवाई, लेकिन वीडियो और फोटोज क्लिक कराने से मना कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब से आमिर खान ने अपनी नई गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा किया है, तभी से वह चर्चा में आ गई हैं। 60 साल की उम्र में एक्टर के अफेयर पर उनके परिवार का कैसा रिएक्शन है? इस बारे में आमिर की बहन निखत ने खुलासा किया है।

    गौरी के लिए क्या बोलीं आमिर की बहन?

    सिनेमा जगत में अपनी अदाकारी दिखा चुकीं निखत खान (Nikhat Khan) ने आमिर खान के अफेयर और उनकी नई गर्लफ्रेंड के बारे में रिएक्शन दिया है। हाल ही में, निखत अपनी आगामी मलयालम फिल्म एल 2: एम्पुरान के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुईं। इस दौरान जब उनसे आमिर की नई गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल किया गया तब निखत ने कहा, "हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी क्योंकि वह बहुत ही अच्छी इंसान हैं और हम चाहते हैं कि ये लोग खुश रहें हमेशा-हमेशा।"

    Aamir Khan with girlfriend Gauri Spratt - Instagram

    यह भी पढ़ें- पापा Aamir Khan से मिलने के बाद रोती हुई दिखीं बेटी Ira, लोगों ने पूछा- 'नई मम्मी पसंद नहीं आई?'

    कब शुरू हुआ था आमिर का रिश्ता?

    होली के मौके पर आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंट्रोड्यूस कराया था और बताया कि वह बेंगलुरु की रहने वाली हैं। गौरी स्प्रैट को आमिर पिछले 25 साल से जानते थे, लेकिन किसी वजह से दोनों टच में नहीं थे। मगर 2 साल पहले दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई और डेढ़ साल से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बात करें गौरी के करियर की तो वह आमिर की प्रोडक्शन कंपनी में ही काम करती हैं। वह पहले से तलाकशुदा और एक बच्चे की मां हैं।

    Aamir Khan Gauri Spratt

    Gauri Spratt and Aamir Khan - Instagram

    दो बार तलाक ले चुके हैं आमिर

    वहीं, आमिर खान की बात करें तो उन्होंने दो बार शादी की है। पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई थी और दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया था। रीना से उन्हें दो बच्चे हैं। फिर 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी की जिनसे उनका एक बेटा है। किरण और आमिर ने 2021 में तलाक ले लिया था।

    यह भी पढ़ें- 'Salman Khan को भी ढूंढ लेनी चाहिए गौरी...' जिगरी यार की लव लाइफ को लेकर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी