Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Throwback Tuesday: आमिर नहीं Salman Khan होते बॉलीवुड के 'गजनी', इस डायरेक्टर ने छीन ली थी उनके हाथ से फिल्म

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 08:07 PM (IST)

    बॉलीवुड में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है जब बिना किसी कारण एक्टर को फिल्म से रातों-रात रिप्लेस कर दिया जाता है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) भी इसका शिकार हो चुके हैं। उन्हें साल 2008 में रिलीज हुई गजनी में निर्देशक उन्हें लेना चाहते थे लेकिन एक कारण की वजह से उनके हाथ से फिल्म निकलकर आमिर खान के पास चली गई।

    Hero Image
    सलमान खान के हाथ से क्यों निकली थी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजिनी'/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'गजिनी' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था। ये आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। मूवी में उन्होंने संजय सिंघानिया का किरदार अदा करके फैंस का दिल जीता। 65 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने साल 2008 में 232 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था और साल की  ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गजिनी' तमिल भाषा की हिंदी रीमेक थी, जिसे उसी नाम से बॉलीवुड ऑडियंस के लिए रिलीज किया गया था। हालांकि, आमिर खान(Aamir Khan) नहीं, बल्कि सलमान खान इस मूवी के लिए पहली पसंद थे, लेकिन बाद में उन्हें मूवी से हटा दिया गया। आखिर क्यों निर्देशक ने सलमान खान का नाम हटाकर आमिर खान को 'गजनी' में उनकी जगह दी, पढ़िए हमारी इस थ्रो-बैक स्टोरी में: 

    सलमान खान के हाथ से क्यों फिसली थी 'गजनी'? 

    ट्यूसडे ट्रिविया ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म से जुड़ा ये थ्रो-बैक किस्सा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि असिन और आमिर खान स्टारर गजनी में ए आर मुरुगदास पहले सलमान खान को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्हें ये एहसास हुआ कि ये मूवी सलमान खान के लिए महज एक एक्शन फिल्म होगी। 

    यह भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म में खलनायक बना था ये एक्टर, 28 साल पहले टीवी पर निभाई थी महादेव की भूमिका

    'सिकंदर' के डायरेक्टर ए आर मुरुगदोस ने खुद भी एक थ्रोबैक इंटरव्यू में ये बताया था कि सलमान खान (Salman Khan) एक्शन फिल्मों के लिए पहले से ही फेमस हैं और उनके फैंस को लगता ये बस एक और वैसी ही फिल्म है। हालांकि, आमिर खान के चाहने वालों के लिए ये हैरान करने वाला था, क्योंकि उन्हें पहले ऐसे किसी अवतार में देखा नहीं गया है। इसी सोच के चलते उन्होंने सलमान के बजाय आमिर को गजनी के लिए चुना। खुद ए आर मुरुगदोस ने सलमान खान से गजनी बनने का मौका छीन लिया था।

    Photo Credit- Instagram 

    प्रदीप रावत ने कहा सलमान खान का गुस्सा कारण था

    ए आर मुरुगदोस के अपोजिट इस फिल्म में विलेन की भूमिका अदा करने वाले प्रदीप रावत ने सिद्धार्थ कनन को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था, "ए आर मुरुगदोस लगातार कहते थे कि उन्हें गजनी हिंदी में बनानी है। मुझे ऐसा लगता है कि सलमान खान शॉर्ट टेंपर थे और मुरुगदोस को हिंदी और इंग्लिश दोनों ही नहीं आती थी। उस समय उनकी कोई स्ट्रांग पहचान भी नहीं थी"।

    Photo Credit- Instagram

    ए आर मुरुगदोस भले ही सलमान खान के साथ साल 2008 में काम नहीं कर पाए थे, लेकिन अब वह उनके साथ एक्शन फिल्म 'सिकंदर' में काम कर रहे हैं। ये फिल्म ईद के मौके पर साल 2025 में ही रिलीज होगी। सिकंदर का ट्रेलर 28 फरवरी को ऑडियंस के सामने आएगा। 

    यह भी पढ़ें: Viral Video: हॉलीवुड जाकर ऑटो ड्राइवर बनें सिकंदर Salman Khan? सूट-बूट पहन टशन में आए Sanjay Dutt