Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: हॉलीवुड जाकर ऑटो ड्राइवर बनें सिकंदर Salman Khan? सूट-बूट पहन टशन में आए Sanjay Dutt

    सलमान खान और संजय दत्त स्क्रीन पर एक अलग सा जादू चला चला देते हैं। दोनों की जोड़ी जब भी आती है तो फैंस के चेहरे खिल उठते हैं। अब 13 साल के लंबे गैप के बाद एक बार फिर से दोनों साथ दिखाई देंगे। हाल ही में दोनों की पहली हॉलीवुड फिल्म के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सलमान खान ऑटो ड्राइवर के कपड़े पहले दिखाई दिए।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 21 Feb 2025 06:14 PM (IST)
    Hero Image
    हॉलीवुड फिल्म के सेट से संजय दत्त और सलमान खान का वीडियो वायरल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सिकंदर और मुन्ना भाई को एक साथ सालों बाद पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। देशभर में तो सलमान खान (Salman Khan) और संजय दत्त को लेकर क्रेज है ही, लेकिन अब ये स्टार हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं। जल्द ही दोनों एक हॉलीवुड फिल्म में साथ काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग फिनाल ये दोनों सुपरस्टार साउदी अरब में कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी हॉलीवुड फिल्म में दोनों का शानदार कैमियो होने वाला है। बीते दिनों फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सलमान खान बॉडीगार्ड के बीच में स्वैग वाली वॉक करते हुए दिखाई दिए थे। अब हाल ही में सऊदी अरब में चल रही उनकी हॉलीवुड फिल्म के सेट से एक और वीडियो लीक हुआ है, जिसमें सिकंदर सलमान खान ऑटो ड्राइवर के कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान के इस वायरल वीडियो पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। 

    ऑटो पर लटक कर खड़े नजर आए सलमान खान

    सलमान खान और संजय दत्त का हॉलीवुड फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दबंग खान ने चेक शर्ट के ऊपर ऑटो ड्राइवर वाली यूनिफॉर्म पहनी है। इतना ही नहीं, सलमान खान ने  पैंट भी वही पहनी हुई है, गले में उन्होंने लाल रंग का रूमाल लटका रखा है। शुरुआत में सिकंदर ऑटो पर दोनों पैर रखकर लटके हुए नजर आ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: तो इन दो साउथ सुपरस्टार्स के चक्कर में लटकी Salman Khan-Atlee की फिल्म, हॉलीवुड एक्टर के आने का नहीं हुआ फायदा!

    उनके साथ इस वीडियो में संजय दत्त भी हैं, जिन्होंने नीले रंग का सूट-बूट पहना हुआ है और हाथ में महंगी घड़ी पहनी है। वह सेट पर कास्ट और क्रू से मुलाकात कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म में शायद सलमान का किरदार ऑटो ड्राइवर का है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Salmankhan fans club (@neelikhan786)

    यूजर्स बोले-हॉलीवुड जाकर ड्राइवर बन गए भाईजान

    सलमान खान और संजय दत्त की इस वायरल वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। किसी को 13 साल बाद संजय-सलमान को साथ में देखने की खुशी और एक्साइटमेंट है, तो वहीं कुछ सलमान खान के लुक को देखकर मसखरी करते दिखाई दे रहे हैं। 

    Photo Credit: Instagram 

    एक यूजर ने लिखा, "ये जोड़ी बड़ी मस्त है, अल्लाह इन्हें हर बुरी नजर से बचाकर रखें"। दूसरे यूजर ने लिखा, "अरे भाईजान उधर जाकर रिक्शा चला रहे हो क्या"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "कौन सी मूवी है जल्दी बताओ"। आपको बता दें कि सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी साजन और चल मेरे भाई जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं"। 

    यह भी पढ़ेंहॉलीवुड में भी चलेगा Salman Khan का जादू? दुबई सेट से लीक हुआ वीडियो