Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो इन दो साउथ सुपरस्टार्स के चक्कर में लटकी Salman Khan-Atlee की फिल्म, हॉलीवुड एक्टर के आने का नहीं हुआ फायदा!

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 03:10 PM (IST)

    Salman Khan की जवान डायरेक्टर एटली के साथ एक फिल्म आने वाली है जिसको लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। मगर अब इस फिल्म को लेकर एक ऐसा अपडेट सामने आ रहा है जो शायद फैंस को पसंद न आए। इस फिल्म को होल्ड पर रखा जा रहा है। इसकी वजह साउथ के दो बड़े स्टार्स हैं। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    सलमान खान और एटली की फिल्म पर लगा ब्रेक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) बी-टाउन के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनकी फिल्मों का उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार रहता है। काफी समय से ऐसी चर्चा हो रही थी कि सल्लू मियां जवान के डायरेक्टर एटली (Atlee) के साथ फिल्म में काम करने जा रहे हैं। शाह रुख खान के साथ जवान में काम कर चुके एटली, सलमान के साथ काम करने के लिए बेताब थे। उन्होंने फिल्म बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी, लेकिन एक समस्या ने इस पर ब्रेक लगा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सलमान खान और एटली की आगामी फिल्म ए6 (Salman Khan-Atlee Movie A6) के बनने पर समस्या कास्टिंग को लेकर आ रही है। बिग बजट में बनने वाली इस फिल्म में मेकर्स साउथ के दो सुपरस्टार्स को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन यह मुमकिन नहीं हो पाया। यहां तक कि हॉलीवुड स्टार की कास्टिंग भी इस फिल्म के मुसीबत कम नहीं कर पाया। 

    सलमान की फिल्म में नहीं आ रहे दो स्टार्स?

    काफी समय से ऐसे कयास लग रहे थे कि एटली की फिल्म में सलमान खान, साउथ और हिंदी में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके कमल हासन (Kamal Haasan) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। हालांकि, किसी वजह से कमल इस फिल्म को नहीं कर पाए। फिर सलमान के साथ लीड रोल में सुपरस्टार रजनीकांत को कास्ट किया जाना था। मगर उनके साथ भी बात नहीं बनी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटली रजनीकांत और कमल हासन से बात न बनने पर हॉलीवुड स्टार विल स्मिद (Will Smith) को कास्ट करने वाले थे। 

    यह भी पढ़ें- डिब्बाबंद हुई Salman Khan की ये मच अवेटेड फिल्म? साउथ के सुपरस्टार के साथ एक्शन करने वाले थे Sikandar

    Salman Khan Atlee

    Salman Khan and Atlee - Instagram

    हॉलीवुड स्टार की एंट्री से नहीं खुश मेकर्स?

    यहां तक कि सलमान खान ने एटली की बात विल स्मिद से करवाई थी। एटली और स्मिद की पॉजिटिव नोट पर बात भी चल रही थी, लेकिन सन पिक्चर्स की डिमांड थी कि वे फिल्म में रजनीकांत या फिर कमल हासन को चाहते हैं। वह बिना साउथ स्टार्स के फिल्म को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने एटली से दोबारा इस फिल्म पर काम करने के लिए कहा है। इस दौरान सलमान और एटली एक साथ टच में हैं और वे इस फिल्म को दोबारा शुरू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Box Office पर आने वाला है तूफान! कमल हासन नही, इस सुपरस्टार के साथ Salman Khan थिएटर्स में बोलेंगे हल्ला