Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिब्बाबंद हुई Salman Khan की ये मच अवेटेड फिल्म? साउथ के सुपरस्टार के साथ एक्शन करने वाले थे Sikandar

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 09:52 AM (IST)

    Salman Khan की आगामी फिल्मों का इंतजार कर रहे फैंस को बड़ा झटका लगा है। सलमान साउथ के एक बड़े डायरेक्टर के साथ फिल्म करने की योजना बना रहे थे लेकिन अब इस पर पानी फिर गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक साउथ के सुपरस्टार और डायरेक्टर के साथ सलमान काम नहीं कर पाएंगे। उनकी आगामी फिल्म डिब्बाबंद हो गई है।

    Hero Image
    सलमान खान की ये फिल्म रुकी। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान बी-टाउन के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी फिल्मों का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से करते हैं। इन दिनों अभिनेता बड़े बजट की फिल्मों पर काम कर रहे हैं। एक फिल्म साउथ के डायरेक्टर के साथ भी थी। अब खबर आ रही है कि सलमान खान की इस फिल्म को रोक दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर के बाद से ही सलमान खान बड़े पर्दे से गायब हैं। वह 2025 में अपनी बड़ी फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में लौट रहे हैं। सिकंदर के अलावा जिस एक फिल्म का लोगों को इंतजार था, वो एटली के साथ एक्शन थ्रिलर थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सल्लू मियां एटली के साथ एक हाई ओक्टेन एक्शन ड्रामा करने वाले थे लेकिन अब शायद ऐसा न हो सके।

    डिब्बाबंद हुई सलमान खान की फिल्म?

    मसाला डॉट कॉम के मुताबिक, एटली ने सलमान खान के साथ अपनी आगामी फिल्म को फिलहाल के लिए पोस्टपोन कर दिया है। यह फिल्म अब बनेगी या नहीं, इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा था कि इस फिल्म में सलमान खान एक योद्धा की भूमिका में दिखाई देंगे, ऐसा किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया था। अभी तक एटली या सलमान में से किसी ने भी इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, ऐसे में दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

    यह भी पढ़ें- 'ताकि दर्द कम हो', Salman Khan धोखे और ब्रेकअप से ऐसे करते हैं डील, कहा- 'अच्छी तरह से रोओ और फिर...'

    Salman Khan

    Salman Khan - X

    रजनीकांत के साथ करने वाले थे काम

    कहा जा रहा था कि एटली सलमान खान के साथ अपनी फिल्म को बड़े लेवल पर बनाने वाले थे। वह इस पर मोटा पैसा भी लगा रहे थे। फिल्म में सलमान के साथ लीड रोल में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत या फिर कमल हासन को कास्ट किया जाना था। एटली शाह रुख खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म जवान भी बना चुके हैं, ऐसे में सलमान के साथ उनकी फिल्म से भी काफी उम्मीद लगाई जा रही थी। मगर फिल्म बनने से पहले ही बंद हो गई।

    Salman Khan - X

    सलमान खान की आगामी फिल्में

    खैर, एटली के साथ भले ही सलमान की फिल्म न आए लेकिन दबंग के खाते में कई मच अवेटेड फिल्में लाइन में हैं। इसी साल सलमान की आगामी फिल्म सिकंदर ईद पर रिलीज होने वाली है जिसमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में हैं। इसके अलावा द बुल, किक 2 और टाइगर वर्सेज पठान जैसी फिल्मों में सलमान अपना दम दिखाते हुए नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- 'इस लड़के ने बहुत कुछ झेला है...'अरबाज-मलाइका के तलाक पर क्या बोले Salman Khan, भतीजे को दी ये खास सलाह