'इस लड़के ने बहुत कुछ झेला है...'अरबाज-मलाइका के तलाक पर क्या बोले Salman Khan, भतीजे को दी ये खास सलाह
सलमान खान हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी में आए थे। इस दौरान अरहान को सलमान ने लाइफ और फैमिली से जुड़ी कई सारी जरूरी बातें बताईं। उन्होंने मलाइका और अरबाज खान के तलाक पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सलमान को सब कुछ अपने दम पर करना है और परिवार में लंच डिनर के कल्चर को डाने नहीं देना है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। खान परिवार में आपस में बहुत ही अच्छे रिलेशन हैं। हाल ही में सलमान खान अपने भतीजे अरहान के यूट्यूब चैनल डंब बिरयानी में आए थे। इस दौरान उन्होंने घर और परिवार से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात की। यह सलमान खान का पॉडकास्ट डेब्यू भी था।
बातचीत के दौरान उन्होंने अरहान और उनके दोस्त,देव रैयानी और अरुष शर्मा की भी कई सारी सलाह दीं। अरबाज खान और मलायका अरोड़ा के तलाक के बारे में भी बात की गई।
हिंदी नहीं आने पर सलमान ने लगाई क्लास
सलमान ने कहा कि अरहान ने अपनी लाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं और अब उन्हें जिंदगी में खुद ही अपने पैरों पर खड़े होना है। बातचीत शुरू होती है इंग्लिश में जिसमें सलमान भतीजे अरहान और उनके दोस्तों को टोकते हैं कि वो हिंदी में बात करें। इस पर अरहान कहते हैं कि उन्हें हिंदी नहीं आती।
यह भी पढ़ें: Salman Khan को मारने की साजिश करने वाले दो आरोपियों को हाई कोर्ट से जमानत, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है ताल्लुक
सलमान मजाक में कहते हैं कि तुम लोग मुझसे हिंदी में बात करों मैं तुम्हारी हिंदी फिक्स करूंगा। सलमान आगे कहते हैं कि तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए कि तुम्हें हिंदी नहीं आती। अगर तुम ये लोगों के लिए बना रहे हो तो इसे हिंदी में करो।
View this post on Instagram
परिवार के मुखिया का होना चाहिए सम्मान
इसके बाद सलमान ने फिर अरबाज और मलाइका के तलाक का जिक्र भी किया। उन्होंने अरहान की ओर इशारा करते हुए कहा,'यह लड़का बहुत उतार-चढ़ाव से गुजरा है। तुम्हारे मम्मी और पापा के अलग हो जाने के बाद तुम्हें खुद अपने दम पर खड़े होना होगा। एक दिन तुम्हारा अपना परिवार और यूनिट होगी। तो तुम्हें अपना परिवार बनाने के लिए इसी पर काम करना होगा। परिवार के साथ लंच और डिनर करने का कल्चर हमेशा बना रहना चाहिए और परिवार का मुखिया हमेशा होना चाहिए, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए।'
शादी के 19 साल बाद हो गए थे अलग
अरबाज और मलायका की शादी साल 1998 में हुई थी। इसके बाद साल 2002 में अरहान का जन्म हुआ। हालांकि शादी के 19 साल बाद ये अलग हो गए और साल 2017 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद अरबाज ने शूरा खान से शादी कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।