Salman Khan को मारने की साजिश करने वाले दो आरोपियों को हाई कोर्ट से जमानत, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है ताल्लुक
बॉलीवुड के सिकंदर सलमान खान (Salman Khan) को पिछले कुछ महीनों में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इस मामले में बिश्नोई गैंग के 18 मेंबर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। सलमान खान को जान से मारने की साजिश रखने वाले दो आरोपियों को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान को पिछले काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। सबसे पहले सलमान खान को एक धमकी भरा ईमेल आया था, उसके बाद बीते साल उनके पिता सलीम खान को बेटे को जान से मारने का एक धमकी भरा खत मिला था, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी।
सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की रेकी करके 'सिकंदर' एक्टर की हत्या करने की साजिश करने वाले दो आरोपियों को बीते साल मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कथित तौर पर ये दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जुड़े हुए थे। अब इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को इन दोनों ही आरोपियों को लेकर एक फैसला दिया।
सलमान की हत्या की साजिश करने वाले आरोपियों को मिली जमानत?
एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, न्यायमूर्ती एन आर बोरकर ने आरोपी गौरव भाटिया उर्फ संदीप बिश्नोई वासपी महमूद खान की जमानत याचिका को मंजूरी दे दी गई है। इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के विस्तृत आदेश की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan को बम से मारने की धमकी देने वाले शेरा का भाई गिरफ्तार, प्रयागराज में करने वाला था धमाका
बीते साल नवी मुंबई पुलिस ने ये दावा किया था कि इन दो आदमियों ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर सलमान खान के मुंबई के पास स्थित पनवेल फार्महाउस की रेकी की थी। इस मामले में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 18 लोगों के खिलाफ सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के लिए केस रजिस्टर किया गया था।
Photo Credit- Instagram
बीते साल सलमान खान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग
बीते साल 14 अप्रैल को सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित घर के बाहर दो लोगों ने सुबह-सुबह गोली चला दी थी। जब खुलेआम राजनेता बाबा सिद्दीकी पर 12 अक्टूबर की रात गोलियां चलाई गईं, तो पूरी इंडस्ट्री हिल गई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये दावा किया था कि उन्होंने बाबा सिद्दीकी को इसलिए मारा क्योंकि वह सलमान खान के करीबी थे। इसके बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को और भी ज्यादा टाइट कर दिया गया था।
Photo Credit- Instagram
धमकियों के बीच सलमान खान ने रेलवे स्टेशन पर शूटिंग की थी
सलमान खान की आगामी फिल्मों की करें तो वह जल्द ही दर्शकों के बाद एक बार फिर से 'सिकंदर' फिल्म के साथ धमाका करने लौटेंगे। उनके बात साथ पर्दे पर पहली बार रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। ये फिल्म 2025 ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।