Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar में 24 साल की बॉलीवुड हीरोइन की एंट्री पक्की, Salman Khan संग काम करने पर बोलीं- 'सपना जीने जैसा है'

    एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सिकंदर (Sikandar) में एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। इस अदाकारा ने पिछले साल ही अपनी पहली ही फिल्म से खूब वाहवाही लूटी थी। वह एक पॉपुलर स्टार किड्स है। हाल ही में सिकंदर में अपनी एंट्री पक्की कर इस एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 03 Feb 2025 02:25 PM (IST)
    Hero Image
    सिकंदर में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेगी ये एक्ट्रेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिकंदर रिलीज से पहले ही खबरों में है। फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई ऐसा अपडेट सामने आता है जो फिल्मी दुनिया में बज क्रिएट कर देता है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। सलमान खान की फिल्म सिकंदर में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। खुद एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने की खबर को कन्फर्म किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदर में सलमान खान के साथ काम करने वाली यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) हैं। 24 साल की अंजिनी ने पिछले साल ही फिल्म बिन्नी एंड फैमिली (Binny and Family) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब अंजिनी को मच अवेटेड फिल्म में एंट्री मिल गई है।

    सिकंदर को लेकर क्या बोलीं अंजिनी धवन

    अंजिनी धवन ने खुद सिकंदर में अपनी एंट्री को कन्फर्म किया है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने फिल्म के सेट से अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। अंजिनी ने कहा, "मैं इससे ज्यादा आभारी नहीं हो सकती हूं। हर बार जब मैं फिल्म के सेट पर जाती हूं तो मुझे खुद को चुटकी काटते हुए पूछना पड़ता है कि क्या यह रियल लाइफ है या मैं सपना देख रही हूं? हर एक दिन एक चुटकी लेने वाला पल होता है।"

    यह भी पढ़ें- Sikandar में हुई इस बॉलीवुड एक्टर की एंट्री? कभी Salman Khan से भी था बड़ा सुपरस्टार

    Anjini Dhawan

    Anjini Dhawan - Instagram

    सलमान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस

    अंजिनी धवन सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके साथ काम करने को लेकर वह बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, "मैं उनकी सबसे बड़ी फैन बनकर बड़ी हुई हूं। मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद हैं, खासकर वे फिल्में जो उन्होंने और डेविड धवन सर ने साथ में की हैं, मुझसे शादी करोगी (2004) से लेकर पार्टनर (2007) तक बाद वाली फिल्म मुझे हर दिन देखने को मिलती है। जब भी मेरा दिन खराब होता है, तो मैं बस पार्टनर देखती हूं और मैं ठीक हो जाती हूं। इसलिए उनके साथ काम करना वाकई एक सपने को जीने जैसा है।"

    Anjini Dhawan sikandar

    Anjini Dhawan - Instagram

    कौन हैं अंजिनी धवन?

    अंजिनी धवन बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की चचेरी बहन और सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं। पिछले साल बिन्नी एंड फैमिली से अंजिनी ने शानदार डेब्यू किया था। उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए लोगों ने खूब तारीफ की थी। अब देखते हैं कि सिकंदर में वह कैसी भूमिका निभाती हैं।

    यह भी पढ़ें- Video: ये हुआ ना असली 'Sikandar', धमकियों के बीच Salman Khan ने मुंबई स्टेशन पर की शूटिंग