Video: ये हुआ ना असली 'Sikandar', धमकियों के बीच Salman Khan ने मुंबई स्टेशन पर की शूटिंग
सलमान खान (Salman Khan) का नाम बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में शामिल है। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar Movie) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर को मुंबई रेलवे स्टेशन पर शूट करते हुए देखा गया जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान अपने काम के प्रति कितने डेडीकेटेड हैं इसका सबूत वो आए दिन दिया करते हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह से लगातार मिल रही जान की धमकी के बीच उन्होंने सिकंदर और बिग बॉस 18 का शूट जारी रखा। वहीं इन सबके बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में मुंबई के एक व्यस्त रेलवे स्टेशन पर खुले में शूटिंग करते हुए देखा गया।
रेलव स्टेशन पर शूटिंग करते नजर आए सलमान
अभिनेता अपनी आगामी फिल्म सिकंदर के लिए स्टेशन पर शूटिंग कर रहे थे और इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में ब्लैक कलर की शर्ट पहने सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल में आगे बढ़ रहे हैं जबकि उनके गॉर्ड्स उन्हें पीछे फॉलो करते नजर आ रहे हैं। वहीं पीछे बैकग्राउंड में राधे-राधे का म्यूजिक बज रहा है।
हालांकि एक्टर की एक झलक देखने के लिए फैंस पागल हो उठे। रेलवे स्टेशन पर आसपास काफी सारी भीड़ भी देखने को मिली। पीछे से हूटिंग की आवाज भी आ रही है।
Yesterday Night Salman Khan was shooting a scene at Railway station with so many crowded people's 🔥#Sikandar #SalmanKhan𓃵 pic.twitter.com/XXCVO4UfzO
— Sal-Man (@BeingHuman_18) January 28, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 4: कब और कहां शुरू होगा Salman Khan का बिग बॉस ओटीटी 4, EX विनर को मिलेगी ये जिम्मेदारी?
मुंबई पुलिस ने किया था एक्टर को मना
एक्टर ने भारी भरकम पुलिस बंदोबस्त के बीच जल्दी से शूट पूरा किया और रैप अप करके निकल गए। इनमें फैंस के लिए सबसे ज्यादा आश्चर्य की बात यह थी कि दबंग एक्टर बिश्नोई गैंग की तरफ से मिल रही धमकियों के बावजूद सब चीजें तार पर रखकर खुले में शूटिंग करने के लिए सहमत हुए। दरअसल इस मामले की वजह से मुंबई पुलिस के साथ-साथ उनकी सुरक्षा टीम ने भी सलाह दी थी कि वे खुले में लंबे समय तक शूटिंग न करें और अधिकांश शूटिंग बंद सेट में करने की कोशिश करें। वहीं कुछ समय पहले ही परिवार और एक्टर की सुरक्षा को देखते हुए सलमान के घर के बाहर बुलेट प्रूफ शीशा लगाया गया।
कब रिलीज होगी सिकंदर?
सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर 27 दिसंबर को निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी किया था। टीजर में अभिनेता को नकाबपोश लोगों से लड़ते हुए देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में आवाज आती है, "बहुत लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है।" फिल्म इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।