Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan की लेट-लतीफी के चलते बिना शूट सेट से चले गए थे Akshay Kumar? खुद एक्टर ने बताया सच

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 09:58 AM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) रियलिटी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अपनी आगामी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) के प्रमोशन के लिए आने वाले थे लेकिन वह सलमान खान के साथ शूटिंग किए बिना ही सेट से वापस लौट गए। अब अभिनेता ने इसके पीछे की असली वजह बताई है। जानिए अभिनेता इस बारे में क्या कहा है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार ने सलमान के लेट आने पर किया रिएक्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 के ग्रैंड फिनाले में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की गैर-मौजूदगी उनके चाहने वालों को बहुत खली। जब लोगों को पता चला कि अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने के लिए शो में आ रहे हैं तो लोग बहुत एक्साइटेड हुए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब शो की शूटिंग न करने पर अक्षय ने चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ यूं कि अक्षय कुमार को स्काई फोर्स (Sky Force) के प्रमोशन के लिए कास्ट के साथ बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में आना था। उनका होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के साथ शूट था। समय के पाबंद अक्षय तो सेट पर ऑन-टाइम पहुंच गए, लेकिन सल्लू मियां लेट हो गए। ऐसे में अक्षय बिना शूट किए ही सेट से चले गए थे।

    क्यों बिना शूट के चले गए थे अक्षय?

    सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले में इस बात को उठाया था और कहा था कि उनके लेट होने की वजह से अक्षय कुमार शूट नहीं कर पाए। अब एक्टर ने इस मामले पर बात की है। अक्षय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सल्लू मियां लेट नहीं थे, बस उन्हें कुछ पर्सनल काम था। बकौल एक्टर-

    वह लेट नहीं थे। मैं वहां पहुंच गया था और वह थोड़ी देर में आए थे, क्योंकि उन्हें कुछ पर्सनल काम था। हमने थोड़ी देर बात की और उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें 35 से 40 मिनट लेट हो जाएगा। हालांकि, मुझे कभी जाना था, इसलिए हमने काम बात की और मैं चला गया। वीर पहाड़िया वहां मौजूद थे।

    मालूम हो कि अक्षय कुमार और सलमान खान बड़े पर्दे पर एक साथ धूम मचा चुके हैं। दोनों ने रोम-कॉम ड्रामा मुझसे शादी करोगी (Mujhse Shaadi Karogi) में काम कर चुके हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी लीड रोल निभा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- 'भूत बंगला' के सेट पर Akshay Kumar ने इस को-स्टार का किया जोरदार वेलकम, 25 साल बाद दोहराएंगे इतिहास

    Akshay kumar

    Akshay kumar - Instagram

    अक्षय कुमार की आगामी फिल्में

    अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वीर पहाड़िया भी लीड रोल निभा रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता कन्नप्पा, भूत बंगला और जॉली एलएलबी 3 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। कन्नप्पा 25 अप्रैल को थिएटर्स में आ रही है। यह अभिनेता का तेलुगु डेब्यू है।

    यह भी पढ़ें- Box Office पर तूफान लाने वाली इस हिट फिल्म से आउट हुए थे Akshay Kumar, बाइक स्टंट कर Ajay Devgn बन गए थे स्टार