'भूत बंगला' के सेट पर Akshay Kumar ने इस को-स्टार का किया जोरदार वेलकम, 25 साल बाद दोहराएंगे इतिहास
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े धमाके करने की तैयारी में हैं। स्काई फोर्स के बाद अभिनेता एक बार फिर से अपनी कॉमेडी से ऑडियंस को हंसाते हुए नजर आएंगे।अब हाल ही में उन्हें सेट पर उन्हें 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ने ज्वाइन किया है जिनके साथ वह 25 साल बाद स्क्रीन पर लौट रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ साल अक्षय कुमार के फेवर में नहीं रहे हैं। वह जितनी भी बड़ी फिल्में लाए, सभी का बॉक्स ऑफिस पर भट्टा बैठ गया। हालांकि, साल 2025 और 2026 में अभिनेता कमर कसकर आ रहे हैं। उनकी आगामी रिलीज में एक्शन से लेकर कॉमेडी कई जॉर्नर की कई फिल्में हैं। स्काई फोर्स के अलावा उनकी जिस फिल्म का पोस्टर देखते ही फैंस की बैचेनी बढ़ गई थी, वह है 'भूत बंगला'।
इस फिल्म के साथ ही एक लंबे अरसे बाद अक्षय कुमार डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ कोई कॉमेडी ड्रामा फिल्म करने जा रहे हैं। सिर्फ 'भूल भुलैया' के डायरेक्टर के साथ ही नहीं, 'भूत बंगला' में वह 25 साल बाद एक बार फिर से अपनी चहेती को-स्टार के साथ काम करने और सबको गुदगुदाने की तैयारी कर रहे हैं।
25 साल बाद 'भूत बंगला' में अपनी को-स्टार से मिले अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फिल्म में किस एक्ट्रेस की एंट्री हुई है, इसका पता तो बीते दिन ऑडियंस को लग ही गया था। अब भूत बंगला के सेट से एक और तस्वीर सामने आई है, जिसे एकता कपूर के प्रोडक्शन बालाजी मोशन पिक्चर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो में अक्षय कुमार 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री तब्बू का जोरदार वेलकम करते दिखाई दिए और उन्हें कसकर गले लगाया। फोटो में पीछे कैमरा लगा हुआ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Bhooth Bangla: अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' को मिल गई हीरोइन, हॉरर कॉमेडी में चुड़ैल बनेगी ये एक्ट्रेस?
इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "कुछ आइकॉनिक चीजें समय के साथ और भी बेहतर हो जाती हैं। प्रियदर्शन, तब्बू और अक्षय कुमार की जोड़ी 25 साल बाद फिर से जयपुर में 'भूत बंगला' में दिखाई देगी"। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग जयपुर में चल रही है।
Photo Credit- Instagram
तिकड़ी क्या फिर बॉक्स ऑफिस को करेगी मालामाल?
अक्षय कुमार-तब्बू और प्रियदर्शन की ये तिकड़ी स्क्रीन पर पहले भी धमाल मचा चुकी है और बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर चुकी है। 31 मार्च 2000 को रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' में अक्षय कुमार और तब्बू ने साथ काम किया था, फिल्म के निर्देशन की कमान प्रियदर्शन ने संभाली थी।
Photo Credit- Instagram
मूवी में तब्बू ने अनुराधा शिवशंकर पनिकर का किरदार अदा किया था। हेरा फेरी में वह सुनील शेट्टी के अपोजिट नजर आई थीं। 7.5 करोड़ के बजट में बनी हेरा-फेरी ने उस समय पर तकरीबन 21.4 करोड़ के आसपास बिजनेस किया था। अब देखना ये है कि 25 साल बाद क्या 'भूत बंगला' में ये सुपरहिट जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर वही इतिहास दोहराकर सफलता की एक नई कहानी लिख पाती है या नहीं। भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।