Box Office पर तूफान लाने वाली इस हिट फिल्म से आउट हुए थे Akshay Kumar, बाइक स्टंट कर Ajay Devgn बन गए थे स्टार
Ajay Devgn पिछले 30 साल से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं। कॉमेडी रोमांस और एक्शन से बड़े पर्दे पर आग लगाने वाले अजय देवगन की किस्मत 1991 में एक हिट फिल्म से चमकी थी। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के लिए पहले अजय नहीं बल्कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को चुना गया था लेकिन बाद में उन्हें बाहर कर दिया गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे अजय देवगन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पिता पर्दे के पीछे सितारों से एक्शन करवाते थे और पर्दे पर उनके लाडले बेटे अजय देवगन ने अपना सिक्का चलाया। रोमांस और कॉमेडी से ज्यादा अजय देवगन अपने एक्शन रोल के लिए चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक फिल्म ने उनकी किस्मत चमका दी थी।
यह फिल्म थी 1991 में रिलीज हुई फूल और कांटे (Phool Aur Kaante) जिसका निर्देशन कुकू कोहली ने किया था। यह अजय देवगन की पहली फिल्म थी जिसने अभिनेता को रातोंरात स्टार बना दिया था। हालांकि, अभिनेता को यह फिल्म किस्मत से मिली थी, क्योंकि पहली च्वॉइस वह नहीं बल्कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) थे।
अक्षय कुमार हुए थे बाहर
जी हां, फूल और कांटे के लिए पहले अक्षय कुमार को कास्ट किया जाना था। अभिनेता को ध्यान में रखकर ही यह फिल्म बनाई गई थी, लेकिन ऐन मौके पर एक्टर को बाहर कर दिया गया और उनकी जगह अजय देवगन की एंट्री हुई थी। खुद अजय और अक्षय दोनों ही इस बात को कबूल भी कर चुके हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अजय देवगन ने अक्षय कुमार के रिप्लेसमेंट पर कहा था-
पहले अक्षय को यह फिल्म करनी थी। मुझे यही बताया गया कि फिल्म फूल और कांटे को पहले रिलीज करने में दिक्कत थी और अक्षय पहले से ही सौगंध के लिए कमिटमेंट थे।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan से पहले इन एक्टर्स को ऑफर हुआ था साइको 'राहुल' का रोल, एक को है Darr ठुकराने का अफसोस
Phool Aur Kaante - IMDb
फूल और कांटे से निकालने पर अक्षय का रिएक्शन
इसी इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने भी फूल और कांटे से बाहर होने पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि यह फिल्म हाथ से जाने के बावजूद उन्हें क्यों ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। अभिनेता ने कहा था, "फूल और कांटे मैं करने वाला था। फिर मुझे पता चला कि अजय यह कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि अजय को वो मिला और लाइमलाइट में आए क्योंकि मुझे जब उस फिल्म से निकाला गया तब मुझे खिलाड़ी मिला था। इसलिए यह हम दोनों के लिए विन-विन सिचुएशन था।"
Akshay Kumar - Instagram
IMDb के मुताबिक, अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए बहुत फीस मांग रहे थे जिसकी वजह से मेकर्स ने उन्हें निकाल दिया था। हालांकि, जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है। मालूम हो कि फूल और कांटे बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, इस फिल्म ने 1991 में 6.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस मधु ने लीड रोल निभाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।