Shah Rukh Khan से पहले इन एक्टर्स को ऑफर हुआ था साइको 'राहुल' का रोल, एक को है Darr ठुकराने का अफसोस
1993 की ब्लॉकबस्टर थ्रिलर फिल्म डर (Darr) उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसमें हीरो से ज्यादा तवज्जो खलनायक को दी गई। यश चोपड़ा निर्देशित डर में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) सनी देओल और जूही चावला ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी शाह रुख को मिली थी लेकिन पहले उन्हें इस रोल के लिए नहीं चुना गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आपने ऐसी कई फिल्में देखी होंगी जिसमें खलनायक को देखते ही उससे नफरत हो जाती है। खलनायक को असल जिंदगी में भी लोगों की नफरत झेलनी पड़ती थी। मगर 26 साल पहले एक ऐसी रेयर फिल्म आई जिसमें हीरो से ज्यादा खलनायक को दर्शकों ने सराहा और उसे सिंपैथी मिली। यह फिल्म है डर (Darr)।
1993 में रिलीज हुई यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म डर की कहानी किरण (जूही चावला), राहुल (शाह रुख खान) और सुनील मल्होत्रा (सनी देओल) के इर्द-गिर्द घूमती है। राहुल किरण को पागलों की तरह प्यार करता है, लेकिन उसे सुनील से इश्क होता है। वह किरण के पीछे पड़ जाता है और सुनील को मारने की कोशिश करता है। शाह रुख खान ने राहुल मेहरा का किरदार बड़ी उम्दा तरीके से निभाया था। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था।
खुद शाह रुख ठुकराने वाले थे डर
शाह रुख को भले ही डर से पॉपुलैरिटी मिली हो, लेकिन पहले वह खुद इस फिल्म को ठुकराने वाले थे। दरअसल, बाजीगर में खलनायक की भूमिका मिली थी। उसी दौरान उन्हें डर भी ऑफर हुई। अभिनेता को डर था कि कहीं खलनायक की भूमिका करते-करते यही उनकी छवि न बन जाए लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वह विलेन बनने की बजाय दर्शकों के हीरो बन गए। मगर क्या आपको पता है कि शाह रुख इस रोल के लिए पहली च्वॉइस नहीं थे। उनसे पहले कई अभिनेताओं को यह रोल मिला था।
यह भी पढ़ें- जब खलनायक बन Shah Rukh Khan ने पैदा किया 'डर' का माहौल, 'बादशाह' के आगे खौफ खाया करते थे हीरो
Shah Rukh Khan In Darr - IMDb
डायरेक्टर को मंजूर नहीं थी आमिर की शर्त
शाह रुख से पहले आमिर खान को यह फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उनकी एक शर्त की वजह से वह फिल्म से हटा दिए गए थे। सुषमा दत्त को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने इस बारे में कहा था, "यश चोपड़ा बहुत अच्छे निर्देशक हैं। मैंने उनके साथ परम्परा में काम किया है और उनके साथ फिर से काम करने के लिए बहुत उत्सुक था। लेकिन मेरा एक सिद्धांत है या आप कह सकते हैं कि एक नीति है, कि अगर मैं दो हीरो वाली फिल्म पर काम कर रहा हूं तो मैं निर्देशक से जॉइन्ट नरेशन के लिए कहता हूं।"
Aamir Khan - Instagram
आमिर खान ने आगे कहा था, "मैं चाहता हूं कि निर्देशक दोनों हीरो को एक साथ कहानी सुनाए। यह दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि हम दोनों अपनी भूमिकाओं से संतुष्ट हैं और बाद में किसी भी तरह की समस्या से बचने में मदद करता है। मुझे इसी तरह काम करना पसंद है लेकिन इस मामले में यह मुमकिन नहीं था। यश जी को नहीं लगा कि उन्हें जॉइन्ट नरेशन देना चाहिए। इस आधार पर मुझे प्रोजेक्ट से हटा दिया गया।"
राहुल रॉय को फिल्म छोड़ने का पछतावा
आमिर खान के अलावा आशिकी से पॉपुलर हुए एक्टर राहुल रॉय को भी डर ऑफर हुई थी। यही नहीं, अभिनेता को ध्यान में रखकर ही स्क्रिप्ट भी लिखी गई थी। मगर ऐसा हो नहीं सका। कपिल शर्मा शो में जब अर्चना पूरन सिंह ने राहुल से पूछा था कि उन्हें किस रोल को रिजेक्ट करने का पछतावा है, तब एक्टर ने कहा था, "मुझे एक फिल्म ऑफर हुई थी और मैंने यश चोपड़ा और हनी तेहरान से बात की थी। बाद में वह फिल्म डर के नाम से बनी और उसमें राहुल का किरदार मुझे ध्यान में रखकर लिखा गया था। इसलिए यही मेरा सबसे बड़ा अफसोस है कि मैं वह फिल्म नहीं कर सका लेकिन आप इसके साथ जीना सीख जाते हैं।"
Rahul Roy - Instagram
अजय देवगन को भी ऑफर हुई थी फिल्म
अजय देवगन को भी यश चोपड़ा ने डर में राहुल मेहरा के रोल के लिए अप्रोच किया था लेकिन अभिनेता ने एक फिल्म में बिजी होने के चलते डर में दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके बाद उनके हाथ से यह रोल फिसल गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।