'पीठ पीछे उन्हें हकला.. 'Abhijeet Bhattacharya ने बताया Shah rukh Khan को क्या बुलाते थे उनके साथी
एक वक्त था जब अभिजीत सिंह की आवाज और शाह रुख का साथ में आना मतलब फिल्म हिट। फिर एक वो समय भी आया जब अभिजीत ने शाह रुख के लिए काम करने से तौबा-तौबा कर ली। 17 साल से दोनों की राहें जुदा हैं। अब एक इंटरव्यू में सिंगर ने इस मामले पर बात की और बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब उन्होंने दुआ लीपा के गाने Levitating और वो लड़की जो के मैशअप पर रिएक्ट किया था। इसके बाद से सब लोग शाहरुख को क्रेडिट देने लगे क्योंकि ये उनकी फिल्म बादशाह का गाना है।
अभिजीत को गाने के लिए नहीं मिला था क्रेडिट
हालांकि सिंगर को ये चीज बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा कि ये गाना उन्होंने गाया है इसलिए क्रेडिट उन्हें मिलने चाहिए। एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया था कि उनके गानों ने शाहरुख को स्टार बनाया, लेकिन उन्हें कभी भी इसका क्रेडिट नहीं मिला। इस बात से उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट आहत हुई है। अब उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वो शाहरुख के लिए गाते हैं या नहीं। उन्होंने ये भी कहा, “जब सेल्फ रिस्पेक्ट हर्ट होता है तो दिल से आवाज आती है बस बहुत हो गया।”
यह भी पढ़ें: 'Shah rukh अब इंसान नहीं रहे...' Abhijeet Bhattacharya ने बताया उन्होंने एक्टर के लिए क्यों बंद किया गाना
वहीं अब शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने शाहरुख के साथ अपने संबंधों को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि अब उनका शाहरुख के साथ पैचअप हो गया है।
अभिजीत ने गाना गाने से कर दिया था मना
बातचीत में अभिजीत ने कहा कि खासकर 90 के दशक के गानों से उन्हें बेहद निराशा है। इस वजह से ही उन्होंने इन्हें गाने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें कंपोजिशन बिल्कुल पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा कि उस समय मैं बहुत चूजी हो गया था और मैंने तय किया कि अब शाह रुख के अलावा किसी और के लिए नहीं गाउंगा। लेकिन यहां भी दिक्कत शुरू हो गई।
लोग पीठ पीछे बुराई करते थे
अभिजीत बोले, "शाहरुख के पीठ पीछे उनके साथी सितारे उन्हें हकला बुलाते थे। उन्हें किसी ने स्टार नहीं समझा। दुबई में एक इवेंट था, मुझे तुम्हें जो मैंने देखा गाने के लिए अवॉर्ड मिला। जब मैं स्टेज से उतर रहा था तो उनके कुछ साथ मुझसे बोले- हकले के लिए गा रहा है ना तू? मैं सोचता था कि ये जल क्यों रहे हैं? मुझे मेरे गायकी के लिए पुरस्कार मिला है। फिर धीरे-धीरे मेरी सितारों के लिए गाने की दिलचस्पी खत्म होती गई। मैंने अपने शो और संगीत कार्यक्रमों पर ध्यान देना शुरू कर दिया और आज भी मैं इन्हीं में खुश हूं।"
अभिजीत ने शाहरुख की कई फिल्मों में हिट गाने गाए हैं। इनमें तुम्हें जो मैंने देखा', 'तौबा तुम्हारे इशारे','चांद तारे' और 'जरा सा झूम लूं मैं' गाने शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: SRK नहीं, 90s का बेताज 'बादशाह' है ये सुपरस्टार, Box Office पर कोई नहीं तोड़ पाया सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।