Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRK नहीं, 90s का बेताज 'बादशाह' है ये सुपरस्टार, Box Office पर कोई नहीं तोड़ पाया सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 04:52 PM (IST)

    90 दशक में शाह रुख खान आमिर खान सलमान खान और सनी देओल जैसे स्टार्स टॉप पर थे। इन सितारों की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर हिट-सुपरहिट हुआ करती थीं लेकिन क्या आपको पता है कि 90 के दशक में आखिर वह किस स्टार की फिल्म थी जिसके नाम हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का रिकॉर्ड है। इस फिल्म का रिकॉर्ड कोई भी नहीं तोड़ पाया था।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाला सुपरस्टार। फोटो क्रेडिट- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रहे पुष्पा 2 द रूल की चारों ओर चर्चा हो रही है। अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं और फिल्म ने 900 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। हिंदी में यह फिल्म हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर है। हिंदी बेल्ट में इस फिल्म ने 572 करोड़ के करीब अनुमानित कलेक्शन कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैर, यह तो हुई 2000 के समय की बात। इस दौर में पुष्पा, जवान, आरआरआर या बाहुबली 2 जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की लेकिन क्या आपको 90 दशक में बॉक्स ऑफिस के बादशाह के बारे में मालूम है?

    अगर आपको जरा भी शक है कि 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस के बादशाह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) हैं तो आप गलत सोच रहे हैं। 90s में न शाह रुख और ना ही आमिर, बल्कि एक हीरो ने बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था। यह सुपरस्टार है सलमान खान (Salman Khan)।

    125 हफ्ते रहा सिनेमाघरों पर राज

    जी हां, सलमान खान की सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun) 90 दशक की ऑल टाइम हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है, जो 125 हफ्ते सिनेमाघरों में नॉन-स्टॉप चली थी और इसने इतना कारोबार कर लिया था कि इसका रिकॉर्ड न शाह रुख खान की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और ना आमिर खान की राजा हिंदुस्तानी तोड़ पाई थी।

    Salman Khan

    Salman Khan in Hum Aapke Hain Koun- X

    5 अगस्त 1994 को जब हम आपके हैं कौन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, उस वक्त इसे कम स्क्रीन्स मिले थे, लेकिन धीरे-धीरे इसका क्रेज ऐसा बना कि कई थिएटर्स में इसे लगाया गया और टिकट की प्राइस भी बढ़ गई। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 90 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड पाने वाली इस फिल्म ने उस दौर में 72 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया था, जो उस दौर के लिए बहुत बड़ी बात थी।

    यह भी पढ़ें- Hum Aapke Hain Koun को 30 साल पूरे, सेट से Salman Khan और माधुरी दीक्षित संग अनुपम खेर ने शेयर कीं यादें

    शाह रुख-आमिर भी पीछे

    सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन का रिकॉर्ड शाह रुख खान की सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे भी नहीं तोड़ पाई थी। 1995 में रिलीज हुई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म ने 53 करोड़ रुपये कमाया था, जबकि 1996 में आई राजा हिंदुस्तानी ने 43 करोड़ रुपये के साथ तीसरे नंबर पर है।

    Salman Khan in Hum Aapke Hain Koun- YouTube

    हम आपके हैं कौन की कास्ट

    सूरज बड़जात्या निर्मित और निर्देशत हम आपके हैं कौन क्लासिक कल्ट में गिनी जाती है। फिल्म के गाने, कॉस्ट्यूम, डायलॉग्स और किरदार खूब पसंद किए गए थे। माधुरी दीक्षित, सलमान खान, रेणुका शहाणे, मोहनिश बहल और अनुपम खेर जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection: नोटों का अंबार लगा रहा है 'पुष्पाराज', इन दो फिल्मों को कुचलकर बनेगा वर्ल्ड नंबर-1