'Shah rukh अब इंसान नहीं रहे...' Abhijeet Bhattacharya ने बताया उन्होंने एक्टर के लिए क्यों बंद किया गाना
दुआ लीपा का एक पॉपुलर गाना है Levitating। लोगों ने इस गाने के एक हिस्से को इंडियन गाने Woh Ladki से जोड़ दिया था। इस पर जमकर रील्स बनाई जाती थीं। इसके बाद हाल ही में मुंबई में दुआ ने अपना शो रखा जिसमें उन्होंने इस मैशअप पर परफॉर्म किया। अभिजीत भट्टाचार्य इससे नाराज हो गए कि उन्हें क्रेडिट नहीं मिला।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने मुंबई में दुआ लीपा (Dua Lipa) के कॉन्सर्ट पर अपनी नाराजगी जताई थी। दरअसल हाल ही में अंतरर्राष्ट्रीय सिंगर एक संगीत कार्यक्रम के लिए मुंबई में थीं और उन्होंने मंच पर 'Levitating x Woh Ladki Jo' पर परफॉर्म करके सभी को खुश कर दिया। यह गाना शाहरुख खान की फिल्म बादशाह का है जिसे अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया है। इसके बाद से ये गाना फिर से लोगो की जुबान पर आ गया।
अभिजीत भट्टाचार्य इस बात से नाराज हो गए कि उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया बल्कि इसे शाहरुख खान का गाना करार दिया गया। वहीं एक वक्त से दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आने लगीं। अब अभिजीत ने इस पर बात की है।
यह भी पढ़ें: Dua Lipa के कॉन्सर्ट में बजा Shah Rukh Khan का गाना, तिलमिला उठा सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का बेटा
अभिजीत को नहीं मिला क्रेडिट
90 के दशक में अभिजीत भट्टाचार्य ने कई ऐसे गाने गाए जो आइकॉनिक बन गए। इस दौरान उन्होंने शाह रुख के लिए कई गाने गाए। अब इस पर बात करते हुए अभिजीत ने कहा कि वो सुपरस्टार से किसी चीज की उम्मीद नहीं करते। उन्होंने बताया उनको उनके काम का क्रेडिट नहीं मिला जिसकी वजह से उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट आहत हुई थी।
एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उनके गानों ने शाहरुख को स्टार बनाया, लेकिन उन्हें कभी इसका क्रेडिट नहीं मिला। अब उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वो शाहरुख के लिए गाते हैं या नहीं। उन्होंने ये भी कहा, “जब सेल्फ रिस्पेक्ट हर्ट होता है तो दिल से आवाज आती है बस बहुत हो गया।”
सिंगर ने आगे कहा, 'जब मैंने देखा कि सेट पर चाय देने वाले को माना जा रहा है लेकिन सिंगर को नहीं। तब मैंने सोचा कि मैं आपकी आवाज क्यों बनूं?'
हम दोनो में ईगो है - अभिजीत
अनबन सुलझाने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'शाह रुख खान अब इतने बड़े सितरे हैं कि अब वो महज एक इंसान नहीं रहे। वो 60 साल के हैं, मैं भी 60 की उम्र पार कर चुका हूं। किसी को भी माफी मांगने की जरूरत नहीं थी। हम दोनों के पास ईगो है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।