Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dua Lipa के कॉन्सर्ट में बजा Shah Rukh Khan का गाना, तिलमिला उठा सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का बेटा

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 08:42 AM (IST)

    पॉप सिंगर दुआ लीपा (Dupa Lipa) इन दिनों अपने मुंबई कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ये चर्चा उस वक्त और बढ़ गई जब उनके कॉन्सर्ट में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म बादशाह का वो लड़की सॉन्ग बजा। लेकिन इस गीत के गायक अभिजीत भट्टाचार्य इस मामले को लेकर पूरी तरह से खफा हैं और शाह रुख का क्रेडिट मिलने से नाराज हैं।

    Hero Image
    शाह रुख खान, दुआ लीपा, अभिजीत भट्टाचार्य (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लिश पॉप स्टार दुआ लीपा (Dua Lipa) इन दिनों इंडिया टूर को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में मुंबई में उन्होंने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया है, जिसकी चर्चा काफी हो रही है। क्योंकि दुआ के इस कॉन्सर्ट में Levitating X सॉन्ग के साथ शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म बादशाह के वो लड़की गाने का मैशअप देखने को मिला। जिस पर विदेशी सिंगर ने शानदार परफॉर्मेंस दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद शाह रुख के इस गीत की चर्चा हर तरफ होने लगी। लेकिन इस मामले को लेकर अब वो लड़की (Woh Ladki Song) गाने को गाने वाले गायक अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है और बेटे जय के सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आपत्ति जताई है। 

    दुआ लीपा कॉन्सर्ट को लेकर खफा हुए अभिजीत भट्टाचार्य 

    दुआ लीपा के मुंबई कॉन्सर्ट में शाह रुख खान के फिल्म के गाने के बजने के बाद हर कोई किंग खान के नाम की चर्चा हो रही है। लेकिन ये बात अभिजीत भट्टाचार्य को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है और उनका मानना का है कि बादशाह फिल्म के इस गीत का क्रेडिट शाह रुख की बजाय उनको और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक को मिलना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- घर को लेकर Ranbir-Alia की शादीशुदा जिंदगी में बढ़ा तनाव? Shah Rukh Khan ने ऐसे सुलझाया झगड़ा

    उनके बेटे जय भट्टाचार्य अपने पिता का समर्थन करते हुए ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक पोस्ट किया है और लिखा है- 

    फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम

    मुझे इस बात का अफसोस हो रहा है कि हम एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां न्यूज आउटलेट में गाने का क्रेडिट स्टार को दिया जाता है, जबकि उसको आवाज देने वाले सिंगर को नहीं। दुआ लीपा ने इस गीत को कानों से सुना होगा, बेशक देखा न हो।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    लेकिन इसके लिए शाह रुख खान की तारीफ की बजाय अभिजीत भट्टाचार्य और लीजेंड अनु मलिक की प्रशंसा की जानी चाहिए। मीडिया सिंगर को क्रेडिट नहीं लेने देती, मैं शाह रुख खान का खुद बहुत बड़ा फैन हूं, ये उन जनता के लिए है। 

    बादशाह का पॉपुलर गीत 

    साल 1999 में निर्देशक अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने शाह रुख खान की फिल्म बादशाह बनाई। ड्रामा-कॉमेडी फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और हिट रही। अनु मलिक फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर रहे और अभिजीत भट्टाचार्य ने कई गीत को गाया, जिनमें वो लड़की सबसे अलग है... कल्ट सॉन्ग बना। बता दें कि अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना इस मूवी में लीड रोल में नजर आई थीं। 

    ये भी पढ़ें- अस्पताल में मेरा सिर सहला रहे थे Shah rukh Khan, निक्की अनेजा ने सुनाया भयंकर एक्सीडेंट से जुड़ा किस्सा