Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर को लेकर Ranbir-Alia की शादीशुदा जिंदगी में बढ़ा तनाव? Shah Rukh Khan ने ऐसे सुलझाया झगड़ा

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 03:12 PM (IST)

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिश्ता अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रहता है। अब कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों घर की सजावट को लेकर झगड़ते नजर आ रहे हैं। कपल की बहस को खत्म करते हुए शाह रुख खान उन्हें शादीशुदा जीवन की सलाह देते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आइए इससे जुड़ी पूरी जानकारी जानते हैं।

    Hero Image
    शाह रुख खान ने सुलझाया रणबीर-आलिया का झगड़ा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के क्यूट कपल की लिस्ट में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम शामिल है। दोनों को अक्सर वेकेशन से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के इवेंट में साथ देखा जाता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पहली बार आलिया-रणबीर को झगड़ते हुए देखा जा रहा है। फैंस दोनों के रिश्ते में आए तनाव को देखकर थोड़ा हैरान भी नजर आ रहे हैं। आइए जान लेते हैं कि दोनों के बीच किस बात को लेकर बहसबाजी शुरू हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान ने डियर जिंदगी फिल्म में आलिया के मनोचिकित्सक की भूमिका निभाई थी। अब लेटेस्ट वीडियो को देखने के बाद कहा जा सकता है कि वह फिर एक बार उनकी मदद कर रहे हैं। दरअसल, किंग खान आलिया और रणबीर को शादीशुदा जीवन की सलाह देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर फैंस भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

    फिल्म के किरदार में नजर आए तीनों स्टार

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का झगड़ा देखकर फैंस थोड़े परेशान भी हो रहे हैं, लेकिन आपको सबसे पहले बता दें कि शाह रुख, आलिया और रणबीर का वायरल वीडियो विज्ञापन का है। इसमें तीनों के बीच हो रही बातचीत दर्शकों को पसंद आ रही है। शाह रुख खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर तीनों अपनी फिल्मों के किरादर में नजर आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- टॉवल लपेटे हाथों में चश्मा पकड़े स्विमसूट में Raha की क्यूट फोटो हुई वायरल, Ranbir Kapoor और इनके साथ किया पोज

    Photo Credit- Instagram

    शाह रुख ने दी आलिया-रणबीर को सलाह

    शाह रुख खान फिल्म डियर जिंदगी के किरदार में हैं। वहीं, आलिया भट्ट गली बॉय की सफीना के रोल में नजर आ रही हैं। रणबीर ने अपनी फिल्म के कैरेक्टर बनी का लुक कॉपी किया है। हालांकि, खास बात है कि विज्ञापन में आलिया और रणबीर कपल के तौर पर नजर आ रहे हैं और दोनों शाह रुख खान के ऑफिस में बैठे हुए हैं। वीडियो में रणबीर को कहते हुए सुना जा सकता है कि वह घर में एक पल भी ठहरना नहीं चाहते हैं। वहीं, आलिया भी अपनी नाराजगी जाहिर करती हैं। विज्ञापन में फिर शाह रुख खान दोनों की समस्या का समाधान बताते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    रणबीर-आलिया ने पर्सनल लाइफ को किया अच्छे से मैनेज

    बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। साल 2022 में उन्होंने आलिया भट्ट के साथ शादी की। इससे पहले रणबीर-आलिया कई सालों तक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। शादी के बाद दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बेहतरीन ढंग से मैनेज किया। इन दिनों कपल अपनी बेटी राहा के साथ यादगार समय गुजार रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- 'Alia को कपड़े चेंज करने थे और क्रू मेंबर....' Imtiaz Ali ने बताया Highway की शूटिंग के दौरान क्या हुआ था?