Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉवल लपेटे हाथों में चश्मा पकड़े स्विमसूट में Raha की क्यूट फोटो हुई वायरल, Ranbir Kapoor और इनके साथ किया पोज

    रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट की तीन साल की बेटी राहा (Raha Kapoor) के छोटी सी उम्र में काफी फैन बन चुके हैं। सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर उनके कई फैन क्लब हैं। राहा की जब भी फोटो आती है तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है। हाल ही में उनकी पिता रणबीर के साथ एक और फोटो वायरल हो रही है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Sat, 23 Nov 2024 03:46 PM (IST)
    Hero Image
    राहा-रणबीर की फोटो हुई वायरल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने तकरीबन 1 साल तक अपनी लाडली राहा कपूर को मीडिया कैमरा की नजरों से बिल्कुल दूर रखा। उन्होंने बीते साल क्रिसमस के मौके पर पहली बार राहा को मीडिया और दुनिया से रूबरू करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहा को पहली बार देखने के बाद उनकी प्यारी सी आंखों ने यूजर्स को हिंदी सिनेमा के दिग्गज राज कपूर की याद दिला दी। उनके लुक्स को किसी ने आलिया भट्ट की तरह बताया, वहीं किसी को नन्ही राहा में ऋषि कपूर की झलक दिखाई दी। तब से लेकर अब तक राहा की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

    'डार्लिंग्स' एक्ट्रेस भी कंफर्टेबल होकर बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं। फैंस भी नन्ही राह की फोटोज पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं रहते। राहा की एक और फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह पापा रणबीर कपूर के साथ बिल्कुल ही अलग लुक में दिखाई दे रही हैं।

    स्विमसूट में बेहद ही क्यूट दिखीं राहा कपूर

    बीते दिनों राहा की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वह मम्मी के दोस्तों के साथ बैठी हुई हैं। अब आलिया-रणबीर की लाडली की एक और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें राहा कभी न देखे गए अवतार में दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को सोशल मीडिया पर राहा कपूर के फैन क्लब ने शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: मम्मी के Girl Gang के साथ पोज करती नजर आईं Raha Kapoor, मौसी ने प्यार से किया गालों पर Kiss

    तस्वीर में रणबीर कपूर-राहा के साथ उनकी बेटी की केयरटेकर हैं, जिनके साथ 'रामायण' एक्टर पोज करते हुए दिखाई दिए। इस फोटो में राहा ने पिंक रंग का स्विमसूट पहना हुआ है और हाथों में अपने ग्लासेस पकड़े हुए हैं। राहा के सिर पर छोटा सा टॉवल लपेटा हुआ है। पापा की गोद में राहा कैमरे को देखकर पोज कर रही हैं, वहीं रणबीर और उनकी लाडली के साथ कैमरे के लिए पोज करती केयरटेकर के चेहरे की स्माइल उनकी खुशी बयां कर रही है।

    Photo Credit- Raha Kapoor Fanclub 

    सोशल मीडिया पर लोगों ने लुटाया राहा की फोटोज पर प्यार

    रणबीर और राहा की इस प्यारी सी फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, "कितनी प्यारी लग रही है राहा, गॉड ब्लेस"।

    Photo Credit: Instagram 

    दूसरे यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड की सबसे प्यारी बच्ची"। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस तस्वीर को डिलीट करने के लिए भी कह रहे हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी का जन्म 6 नवंबर 2022 में हुआ था। हाल ही में परिवार ने राहा का तीसरा बर्थडे मनाया।

    यह भी पढ़ें: बुआ के लिए डॉक्टर बनी Raha Kapoor, रिद्धिमा साहनी ने शेयर किया भतीजी का क्यूट फोटो