Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब खलनायक बन Shah Rukh Khan ने पैदा किया 'डर' का माहौल, 'बादशाह' के आगे खौफ खाया करते थे हीरो

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 02:03 PM (IST)

    Shah Rukh Khan भले ही बॉलीवुड के बादशाह कहे जाते हैं लेकिन 90 के दशक में उनका खलनायक अवतार भी खूब पसंद किया जाता था। रोमांटिक हीरो के रूप में मशहूर शाह रुख ने बड़े पर्दे पर खलनायक की भूमिका भी निभाई है। इस आर्टिकल में हम आपको अभिनेता की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई है।

    Hero Image
    इन फिल्मों में दिखा शाह रुख का खतरनाक अवतार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'फौजी' बनकर अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने देखते ही देखते बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए। कभी छोटे पर्दे पर अभिनय का जादू चलाने वाले शाह रुख ने साल 1992 में फिल्मी जगत की ओर रुख किया था और पहली ही फिल्म से उन्होंने धमाल मचा दिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दशक से ज्यादा के करियर में शाह रुख खान ने हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों से सिनेमा को नवाजा है। वह कभी रोमांटिक हीरो बने तो कभी एक्शन करते दिखाई दिए। उन्होंने बड़े पर्दे खलनायक की भूमिका से भी ऑडियंस को इंप्रेस किया है। कुछ फिल्मों में तो उन्होंने इतनी जबरदस्त खलनायिकी दिखाई है कि हीरो भी उनके आगे फीके पड़ जाते थे। देखिए वो लिस्ट...

    Baazigar

    दीवाना से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) को बाजीगर में एंटी हीरो का रोल मिला था। फिल्म में शिल्पा शेट्टी और काजोल लीड रोल में थीं। इस फिल्म में अभिनेता को उनके किरदार के लिए खूब पसंद किया गया था। 

    Baazigar

    Darr

    साल 1993 में रिलीज हुई शाह रुख खान की ब्लॉकबस्टर मूवी थी। उस वक्त अभिनेता नए-नए इंडस्ट्री में आए थे और कोई भी कलाकार शुरुआती करियर में ही खलनायक बनने की गलती नहीं करता है, लेकिन शाह रुख खान ने यह रिस्क उठाया। इस फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई और सनी देओल से ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की। फिल्म में जूही चावला भी लीड रोल में थीं।

    Darr Movie

    Anjaam

    शाह रुख खान साल 1994 में रिलीज फिल्म अंजाम में एक साइको लवर की भूमिका में खूब पसंद किए गए थे। फिल्म एवरेज रही थी, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों के दिलों में छा गई थी। इस मूवी में माधुरी दीक्षित लीड रोल में थीं। 

    Anjaam

    Don

    अमिताभ बच्चन के बाद जो सितारा बॉलीवुड में डॉन बनकर छाया, वो शाह रुख खान थे। उन्होंने डॉन 2 में भी एंटी हीरो बनकर बड़े पर्दे पर आग लगाई है। उन्होंने साबित किया है कि वह रोमांटिक हीरो के साथ-साथ खूंखार विलेन भी बन सकते हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं।

    Fan

    2016 में आई फिल्म फैन में शाह रुख खान का डबल रोल था। एक में वह स्टार बने थे और दूसरा उनका फैन था जो एक साइको की तरह बिहेव करता था। इस फिल्म में भी शाह रुख के रोल को साइको दिखाया गया था। यह फिल्म फ्लॉप हुई थी लेकिन हमेशा की तरह अभिनेता की परफॉर्मेंस को सराहा गया था।

    शाह रुख खान जल्द ही किंग (King Movie) में नजर आएंगे। फिल्म में वह सुहाना खान के साथ दिखाई देंगे, जिनका बड़े पर्दे पर डेब्यू होगा। कहा जा रहा है कि अभिनेता इस फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे। 

    यह भी पढ़ें-