Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है Akshay Kumar की Garam Masala, रीमेक बनाकर मालामाल हो गए थे डायरेक्टर!

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 04:33 PM (IST)

    आपने अक्षय कुमार की फिल्म गरम मसाला (Garam Masala) जरूर देखी होगी। 2005 में रिलीज हुई यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज में शुमार थी। कॉमेडी से भरी फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लीड रोल में थे। हालांकि क्या आपको पता है कि यह फिल्म एक हॉलीवुड मूवी की कॉपी है। चलिए आपको उस फिल्म के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है गरम मसाला। फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी रीमेक फिल्में इतनी ज्यादा सफलता हासिल कर लेती हैं कि ओरिजिनल मूवीज पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है। गरम मसाला (Garam Masala) भी उन्हीं चुनिंदा फिल्मों में से एक है। भले ही जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो इसे मिला-जुला रिव्यू मिला था लेकिन समय के साथ आज यह क्लासिक कल्ट में शुमार हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरम मसाला साल 2005 की हिट फिल्मों में से एक है। इसका निर्देशन और लेखन प्रियदर्शन ने किया था। फिल्म में लीड रोल अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, परेश रावल, रिमी सेन, नेहा धूपिया और राजपाल यादव ने निभाई है। फिल्म की कहानी मैक (अक्षय कुमार) की होती है, जो तीन गर्लफ्रेंड के साथ एक फ्लैट में रहता है। मैक की तीनों गर्लफ्रेंड एयर होस्टेस होती हैं जो बारी-बारी से उसके साथ रहती हैं और उन्हें इस बारे में कोई जानकरी नहीं होती है। वह अपने नौकर (परेश रावल) की मदद से तीनों गर्लफ्रेंड को अंधेरे में रखता है।

    हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है गरम मसाला

    मैक अच्छी-खासी लाइफ को एन्जॉय कर रहा होता है कि कभी उसके दोस्त और साथी सैम (जॉन अब्राहम) की एंट्री होती है जो उसकी लाइफ को उलझाकर रख देता है। अक्षय कुमार को इस कॉमेडी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। उन्हें कॉमिक रोल के लिए खूब सराहा गया था। आज भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जाता है और यह क्लासिक कल्ट में गिनी जाती है। मगर आपको शायद ही पता हो कि यह फिल्म 1965 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बोइंग बोइंग (Boeing Boeing) की कॉपी है।

    यह भी पढ़ें- Aamir Khan के साथ फिल्म करने को तैयार शाह रुख और सलमान, मगर एक जगह फंस रहा पूरा मामला

    दोनों फिल्मों में इतना अंतर

    साल 1965 में फ्रेंच प्ले बोइंग-बोइंग से प्रेरित कॉमेडी फिल्म बोइंग बोइंग बनाई गई जिसका निर्देशन जॉन रिच ने किया था। फिल्म में लीड रोल टोनी कर्टीस और जेरी लुईस ने निभाया था। गरम मसाला और बोइंग बोइंग में सिर्फ एक अंतर है। हॉलीवुड फिल्म में नौकर एक फीमेल होती है, जबकि हिंदी फिल्म में परेश रावल ने नौकर की भूमिका निभाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Logkyakahenge (@log.kya.kahenge)

    चार बार बनी है फिल्म

    हॉलीवुड के बाद पहली बार यह फिल्म भारत में साल 1985 में बनी थी, वो भी मलयालम में। इसे भी प्रियदर्शन ने ही बनाई थी। यह फिल्म मलयालम सिनेमा की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में शुमार हो गई थी। बाद में इसे तेलुगु में Chilakkottudu और कन्नड़ में नी टाटा ना बिरला फिल्में बनीं। बाद में 2005 में इसे हिंदी में बनाया गया और प्रियदर्शन ने ही इसका निर्देशन किया।

    यह भी पढ़ें- 3 Idiots: चंद सेकेंड के रोल के लिए सालभर भटकते रहे राजकुमार हिरानी, फिर टेबल पर पड़ी DVD बनी थी सहारा