Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज के लिए तरसती रहीं Akshay Kumar की ये 8 फिल्में, एक फिल्म की एक्ट्रेस की तो हो गई थी मौत

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 02 Dec 2024 06:44 PM (IST)

    Akshay Kumar unreleased movies बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म स्काई फोर्स को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस साल एक्टर को 5 फिल्मों में देखा गया जिनमें से 2 में उनका कैमियो रोल था। आज हम आपको उनके करियर की 8 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जो किसी वजह से सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाईं।

    Hero Image
    थिएटर नहीं पहुंच पाईं अक्षय कुमार की ये फिल्में (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के मामले में उनका मुकाबला शायद ही कोई कर पाएगा। जहां किसी कलाकार को एक फिल्म की शूटिंग से लेकर उसके रिलीज होने में साल भर का समय लग जाता है। वहीं खिलाड़ी कुमार एक साल में 4 से 5 फिल्में भी कर लेते हैं। हालांकि उनमें से कुछ ही ऐसी होती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन जिस स्पीड से अक्षय कुमार ने फिल्में की हैं उस स्पीड से उनकी फिल्में रिलीज नहीं हो पाई हैं। आज हम एक्टर की उन फिल्मों के नाम जानेंगे जो कभी कास्ट को लेकर तो कभी कहानी के कारण दर्शकों तक नहीं पहुंच पाईं।

    1.जिगरबाज

    इस लिस्ट में पहला नाम अक्षय कुमार की जिगरबाज का है। जिसमें जैकी श्रॉफ, मनीषा कोईराला, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी जैसे कलाकारों नजर आने वाले थे। फिल्म के निर्देश रॉबिन बनर्जी कर रहे थे लेकिन किसी वजह मूवी की शूटिंग पूरी नहीं हुई और हमेशा के लिए अधूरी रह गई।

    2.परिणाम

    साल 1993 में अक्षय कुमार ने परिणाम को साइन किया था। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती नजर आने वाली थीं। लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही एक्ट्रेस की मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद यह फिल्म शुरू ही नहीं हो पाई।

    3.आसमान

    आसमान 2009 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘ब्लू' की सीक्वल होने वाली थी। इसे 2010 में रिलीज किया जाना था। बाद में इसकी कास्टिंग को लेकर कुछ दिक्कतें आईं जो इसके सिनेमाघर न पहुंचने का कारण बन गया।

    4.चांद भाई

    चांद भाई की निर्देशन निखिल आडवाणी करने वाले थे। इसमें अक्षय के साथ विद्या बालन को कास्ट होने वाली थीं। एक समय था जब दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे। हालांकि किन्हीं कारणों की वजह से यह फिल्म भी बंद हो गई।

    5.मुलाकात

    अक्षय कुमार की इस फिल्म में उनकी जोड़ी रानी मुखर्जी और चंद्रचूड़ सिंह के साथ दिखने वाली थी। ‘मुलाकात' को फेमस डायरेक्टर मुकेश भट्ट प्रोड्यूस करने वाले थे। इस फिल्म को कुछ दिनों तक शूट भी किया गया था लेकिन ये बीच में ही अटक कर रह गई।

    ये भी पढ़ें- Vanvaas Trailer Out: इमोशनल कर देगी 'वनवास' की कहानी, दिल को छू जाने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज

    6.पुरब की लैला पश्चिम की लैला

    1997 की इस फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी लीड रोल में दिखाई देते। इसके अलावा मूवी में नम्रता शिरोडकर को भी कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में ये रिलीज नहीं हो पाई।

    7.सामना

    'सामना' को राज कुमार संतोषी साल 2006 में बनाने वाले थे। अक्षय के अलावा इसमें अजय देवगन, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, उर्मिला मातोंडकर और महिमा चौधरी जैसे कई स्टार्स को लिया गया था। यह मूवी भी अधूरी रह गई और रिलीज नहीं हुई।

    8.राहगीर

    इस फिल्म को देव आनंद की फिल्म 'गाइड' का रीमेक माना जा रहा था। इसका निर्देशन रितुपर्णो घोष करने वाले थे। इसमें अक्षय के अपोजिट विद्या बालन को लिया गया था। ऐसा कहा जाता है कि देव आनंद ने कभी भी गाइड फिल्म के रीमेक को बनाने की परमिशन नहीं दी थी जो शायद इसके अधूरे रहने की वजह बना।

    9.खिलाड़ा vs खिलाड़ी

    2001 में अक्षय कुमार ने खिलाड़ी सीरीज की एक ओर फिल्म साइन की। इस फिल्म को डायरेक्ट कर रह थे उमेश राय। हालांकि किन्हीं वजहों से यह फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई। इस फिल्म की तो हीरोइन भी फाइनल नहीं हुई थी।

    ये भी पढ़ें- 'चुप...' Amitabh Bachchan को आया गुस्सा, अभिषेक-ऐश्वर्या राय तलाक रूमर्स से जुड़े हैं तार?