Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vanvaas Trailer Out: इमोशनल कर देगी 'वनवास' की कहानी, दिल को छू जाने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज

    फिल्म वनवास के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं दर्शकों के लिए अब गुड न्यूज सामने आ गई है। मेकर्स ने फिल्म का दिल छू लेने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म आपको साल 2003 में आई मूवी बागबान की याद दिला देगी। मेर्कस ने इस बार ऑडियंस आजकल के दौड़ते-भागते जीवन में रिश्तों के मोल समझाने की कोशिश की है।  

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 02 Dec 2024 04:23 PM (IST)
    Hero Image
    मेकर्स ने जारी किया 'वनवास' का इमोशनल ट्रेलर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vanvaas Trailer Out: वनवास का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में रिश्तों और परिवार की असली मतलब समझाने की कोशिश की गई है। अनिल शर्मा निर्देशन में बनी यह मूवी इस बात पर रोशनी डालती है कि कैसे प्यार और रि स्वीकृति खून के रिश्तों से भी ज्यादा गहरे रिश्ते बनाती है। नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अभिनीत, ट्रेलर में अपनेपन की खोज से भरी एक इमोशनल कहानी की झलक देखने मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्तों के नए पहलू समझाएगी फिल्म?

    अनिल शर्मा जो गदर: एक प्रेम कथा, गदर 2, अपने जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब एक ऐसी कहानी के सिनेमाघरों में लौट रहे हैं जो आज कल के जमाने की सबसे बड़ी समस्या है। ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे बच्चों की परवरिश करना मां-बाप की कर्म होता हैं और बच्चों का धर्म होता है मां-बाप को संभालना। ये कहानी दर्शकों का दिल छू लेगी।

    ये भी पढ़ें- Filmfare OTT Awards 2024 Winners: करीना कपूर से लेकर दिलजीत दोसांझ तक, इन स्टार्स ने मारी बाजी

    फिल्म के बारे में क्या बोले अनिल शर्मा?

    वनवास के बारे में बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा था, 'यह फिल्म मेरे लिए बहुत ही पर्सनल है, क्योंकि यह प्यार, बलिदान और परिवार के असली मतलब को समझाती है। नाना पाटेकर, उत्कर्ष, सिमरत, राजपाल यादव और बाकी सभी ने अपने-अपने किरदारों के साथ फिल्म में गहरी और असली भावना डाली है। मैं दर्शकों को उनके सफर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

    'ये भावनाओं का आईना है'- नाना पाटेकर

    नाना पाटेकर ने भी फिल्म पर अपनी बात रखते हुए कहा था, 'वनवास सिर्फ एक कहानी नहीं है, ये उन भावनाओं का आईना है जिन्हें हम अक्सर अपने अंदर दबा कर रखते हैं। इस किरदार को निभाना ऐसा था जैसे मैंने अपने परिवार, इज्जत और अपनापन को समझने की परतें उघाड़ी हों। ये फिल्म दिल से जुड़ने वाली है, और मुझे यकीन है कि दर्शक इसमें अपनी यात्रा का एक हिस्सा पाएंगे।' जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म 20 दिसंबर को थिएटर में रिलीज की जाएगी। 

    ये भी पढ़ें- Vikrant Massey: कुछ दिन पहले शाह रुख खान से हुई तुलना, जान से मारने की भी मिली धमकी, अब क्यों छोड़ दी एक्टिंग?