Filmfare OTT Awards 2024: करीना कपूर से लेकर दिलजीत दोसांझ तक, इन स्टार्स ने मारी बाजी
फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 (Filmfare OTT Awards 2024) में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों ने शिरकत की। ओटीटी के लिए बेस्ट फिल्मों और सीरीज के अवॉर्ड दिए गए। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बड़े स्टार्स को पछाड़ते हुए बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 ओटीटी के लिहाज से भी खास माना जा रहा है। बड़े पर्दे के साथ ओटीटी पर भी फिल्मों और सीरीज का बोलबाला रहा। बीते दिन 1 दिसंबर को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। इसमें बेस्ट फिल्में और सीरीज के लिए अवॉर्ड दिए गए हैं। मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियों ने इस पॉपुलर अवॉर्ड फंक्शन की रौनक बढ़ाई। आइए फिर एक नजर विनर्स की लिस्ट पर भी डाल लेते हैं।
मोस्ट अवेटेड फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का 5वां एडिशन खूब चर्चा में आ गया है। कोविड के बाद ओटीटी के दर्शकों की संख्या में थोड़ा इजाफा देखा गया। अब बात अवॉर्ड्स की करें तो कई फिल्मों ने बाजी मारी है। इसमें संजय लीला भंसाली की हीरामंडी और अमर सिंह चमकीला जैसी कई फिल्में हैं।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने मारी बाजी
अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाले स्टार्स का नाम सुर्खियों में हैं। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ अमर सिंह चमकीला के लिए बेस्ट एक्टर मेल का अवॉर्ड जीता है। वहीं, बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने जाने जान के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर का खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही, कई पॉपुलर निर्देशक, फिल्मों और स्टार्स को भी अवॉर्ड दिए गए। चलिए विनर्स की पूरी लिस्ट देख लेते हैं।
ये भी पढ़ें- ...जिस मिथुन की एक्टिंग पर डायरेक्टर उठाते थे सवाल, उसने पहली ही फिल्म में जीत लिया National Award
Photo Credit- Instagram
फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 विनर्स की पूरी लिस्ट
-
बेस्ट एक्टर मेल (वेब ओरिजनल फिल्म)- दिलजीत दोसांझ, अमर सिंह चमकीला फिल्म
-
बेस्ट एक्टर फीमेल (वेब ओरिजनल फिल्म)- करीना कपूर खान, जाने जान फिल्म
-
क्रिटिक्स की बेस्ट एक्टर फिल्म मेल- जयदीप अहलावत, जाने जान फिल्म के लिए
-
क्रिटिक्स की बेस्ट एक्टर फिल्म फीमेल- अनन्या पांडे, खो गए हम कहां के लिए
-
बेस्ट फिल्म (वेब ओरिजिनल)- अमर सिंह चमकीला
-
बेस्ट डायरेक्टर- इम्तियाज अली, अमर सिंह चमकीला के लिए
-
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फीमेल- वामिका गब्बी, खुफिया के लिए
Photo Credit- Instagram
-
बेस्ट डायलॉग- इम्तियाज अली और साजिद अली, फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए
-
बेस्ट ओरिजनल स्टोरी फिल्म- इम्तियाज अली और साजिद अली को अमर सिंह चमकीला के लिए
-
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- ए आर रहमान, अमर सिंह चमकीला फिल्म
-
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर फिल्म- अर्जुन वरैन सिंह, खो गए हम कहां फिल्म के लिए
-
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर सीरीज- शिव रवैल, द रेलवे मैन फिल्म के लिए
-
बेस्ट स्टोरी- जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती को दिया गया खो गए हम कहां के लिए
-
बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल- वेदांग रैना, द आर्चीज के लिए
-
बेस्ट एक्टर ड्रामा मेल सीरीज- आर माधवन को द रेलवे मैन के लिए
ये भी पढ़ें- महंगी गाड़ियों से लेकर बंगलों तक, बेहद आलीशान है Diljit Dosanjh का लाइफस्टाइल, नेटवर्थ कर देगी हैरान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।