Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी गाड़ियों से लेकर बंगलों तक, बेहद आलीशान है Diljit Dosanjh का लाइफस्टाइल, नेटवर्थ कर देगी हैरान

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 04:37 PM (IST)

    इन दिनों पंजाबी स‍िंगर Diljit Dosanjh अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाती टूर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में वो कोलकाता पहुंचे थे। जहां उन्‍हें पीली टैक्‍सी में कोलकाता की खूबसूरती को न‍िहारते हुए देखा गया था। आपको बता दें क‍ि अब वह एक लग्‍जरी लाइफ जीते हैं। कभी वो गुरुद्वारे में कीर्तन करते थे लेक‍िन आज वो करोड़ाें की संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं।

    Hero Image
    करोड़ों की संपत्ति के माल‍िक हैं Diljit Dosanjh। (image credit- instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। दिलजीत दोसांझ पिछले कई सालों से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में एक्टिव हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से सब पर जादू कर दिया। कमाई के मामले में भी दिलतीज दोसांझ किसी से कम नहीं हैं। अभी हाल ही में दिलजीत अपने दिल लुमिनाती टूर के लिए कोलकाता पहुंचे थे। इस दौरान उनकाे पीली टैक्सी में बैठकर शहर की खूबसूरती का आनंद लेते हुए देखा गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी स‍िंगर द‍िलजीत इन दिनों इसलि‍ए चर्चा में हैं क्योंकि वह दिल लुमिनाती टूर के लिए पूरे भारत में यात्रा कर रहे हैं। उन्हें अक्सर अपनी टीम के साथ प्राइवेट जेट से अलग-अलग शहरों की उड़ान भरते देखा जाता है। आपको बता दें क‍ि दिलजीत दोसांझ ने अपने दम पर करोड़ों की नेट वर्थ बना ली है। उनकी देश-विदेश में कई करोड़ों की संपत्ति फैली है। अब वह एक लग्‍जरी लाइफ जीते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

    द‍िलजीत के पास हैं कई बंगले

    द‍िलजीत के पास मुंबई, लुधियाना, कैलिफोर्निया और टोरंटो में करोड़ों का आलीशान बंगला है। कभी वह गुरुद्वारे में कीर्तन गाया करते थे, लेकिन आज वह हाईएस्ट पेड सितारों में शुमार हैं। आपको बता दें क‍ि कैलिफोर्निया में दिलजीत दोसांझ का घर बेहद साधारण तरीके से ड‍िजाइन क‍िया गया है। आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट को लकड़ी के फर्श से सजाया गया है। इसके अलावा, डुप्लेक्स में क्रीम की दीवारें हैं जो लकड़ी के फर्श के साथ अच्छी तरह से मेल खाती हैं।

    यह भी पढ़ें: 'मैं उत्तर प्रदेश का फैन हो गया', Diljit Dosanjh ने ऐसा क्यों कहा? फिर यूपी पुलिस ने भी कहा- डू यू नो...

    सफेद रंग में है कैलिफोर्निया का बंगला

    घर की बालकनी वाला एरिया भी काफी बड़ा है। इसके अलावा उनके कैलिफोर्निया वाले बंगले में छह सीटों वाली टेबल, एक बालकनी, एक पूल, एक स्टाइलिश बार और एक छोटा आंगन भी है। द‍िलजीत दोसांझ उन कुछ हस्तियों में से एक हैं जिनका दूसरा घर यूएसए में है। द‍िलजीत ने डुप्लेक्स बंगले के लिए सफेद रंग का चयन किया है जो घर में कदम रखते ही शांति माहौल का एहसास कराता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

    लग्जरी कारों का भी शौक रखते हैं दि‍लजीत

    कैल‍िफोर्निया के अलावा द‍िलजीत के पास कनाडा के टोरंटो में भी एक घर है। घर का मुख्य आकर्षण मोती जैसी सफेद रसोई है, जिसने अक्सर लोगों का ध्यान खींचा है। टोरंटो बंगले में कांच की दीवारें हैं। इन दो शानदार संपत्तियों के अलावा, द‍िलजीत दोसांझ के पास लुधियाना में एक घर है। वहीं मुंबई के पॉश इलाके में एक अपार्टमेंट में 12वीं मंजिल पर एक 3 बीएचके अपार्टमेंट है। जिसकी कीमत 10 से 12 करोड़ है। वहीं दिलजीत दोसांझ को लग्जरी कारों का भी शौक है।

    View this post on Instagram

    A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

    ये है दिलजीत की नेटव‍र्थ

    उनके पास 1.92 करोड़ की Porsche Cayenne, 2 करोड़ की Porsche Panamera, मर्सिडीज जी63 एएमजी, बीएमडब्ल्यू 520डी और Mitsubishi Pajero जैसी लग्‍जरी कारों का कलेक्‍श्‍न है। आपको बता दें क‍ि दिलजीत ने 2018 में खुद का प्रोडक्शन हाउस दिलजीत दोसांझ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड शुरू किया था, वह अपने बैनर तले कई सारी फिल्में बना रहे हैं। कुल नेटवर्थ की बात करें ताे दिलजीत 170 करोड़ से ज्‍यादा रुपए के माल‍िक हैं।

    यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ ने लखनऊ में खाया मक्‍खन मलाई, 80 की जगह दुकानदार को दे द‍िए 500 रुपये, फ‍िर...