Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलजीत दोसांझ ने लखनऊ में खाया मक्‍खन मलाई, 80 की जगह दुकानदार को दे द‍िए 500 रुपये, फ‍िर...

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 10:32 AM (IST)

    Diljit Dosanjh lucknow दिलजीत दोसांझ शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में अपने कॉन्‍सर्ट के लिए आए हैं। दिलजीत दोसांझ ने नवाबी नगरी में चौक में 100 ग्राम मक्खन मलाई का लुत्‍फ उठाया। उन्होंने इसके लिए दुकानदार को 500 रुपये भुगतान भी किया। हालांकि इतनी मक्‍खन मलाई केवल 80 रुपये में मिल जाती है लेकिन दोसांझ ने दुकानदार से बाकी पैसे नहीं लिए।

    Hero Image
    चौक में अनुराग की दुकान पर मकान मलाई खाने पहुंचे गायक दिलजीत दोसांझ।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रख्यात गायक दिलजीत दोसांझ ने नवाबी नगरी में चौक में 100 ग्राम मक्खन मलाई का लुत्‍फ उठाया। उन्होंने इसके लिए दुकानदार को 500 रुपये भुगतान भी किया। हालांकि, इतनी मक्‍खन मलाई केवल 80 रुपये में मिल जाती है, लेकिन दोसांझ ने दुकानदार से बाकी पैसे नहीं लिए। वह दुकान पर करीब पांच-सात मिनट तक ठहरे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलजीत दोसांझ शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में अपने कॉन्‍सर्ट के लिए आए हैं। उनके चौक जाने का कार्यक्रम एक दिन पहले ही तय हो गया था। चौक के दुकानदार दीपक ने बताया कि बुधवार को दिलजीत की टीम से फोन आया था कि गुरुवार सुबह दोसांझ चौक में माखन मलाई खाने जाएंगे, लेकिन मैं रात में दो बजे तक दुकान पर था। इसलिए सुबह नहीं आ पाया। जब दोसांझ दुकान पर आए तो हमारे साथी अनुराग ने उन्हें मक्खन मलाई दी। उन्होंने इस दौरान दुकान के आसपास का वीडियो भी शूट कराया।

    दुकानदार के साथ फोटो भी खि‍ंचवाई

    अनुराग के आग्रह पर दोसांझ ने उनके साथ फोटो भी खिंचाई। इस दौरान दिलजीत के साथ उनकी पूरी टीम भी रही। दोसांझ गुरुवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा यहियागंज भी पहुंचे। गुरुद्वारे के मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि दिलजीत ने यहां माथा टेका और थोड़ी ही देर में चले गए।

    इकाना स्‍टेड‍ियम में है द‍िलजीत का लाइव कंसर्ट 

    द‍िलजीत का लाइव म्यूजिक कंसर्ट शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में है। कंसर्ट में बड़ी तादाद में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने तैयारी की है। सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर रूट डायवर्ट कर दिया है। साथ ही इस दौरान 'क्या करें और क्या नहीं' इसको लेकर भी एडवाइजरी जारी कर दी है।

    यह भी पढ़ें: होटल की बालकनी से कुछ लोग कर रहे थे ताका-झांकी, Diljit Dosanjh ने चलते कॉन्सर्ट को रोक ले ली चुटकी

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में पहली बार छोटे विमानों से यात्रा कर सकेंगे पर्यटक, मिलेगी आठ सीटर विमान की सुविधा

    comedy show banner
    comedy show banner