होटल की बालकनी से कुछ लोग कर रहे थे ताका-झांकी, Diljit Dosanjh ने चलते कॉन्सर्ट को रोक ले ली चुटकी
दिलजीत दोसांझ फैंस दिल जीतने का मौका कभी नहीं छोड़ते हैं। सिंगर ने हाल ही में तेंलगांना सरकार से मिले लीगल नोटिस के बाद अपने गानों में बदलाव किए थे। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को भी ओपन चैलेंज किया था। इस बीच उनके कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो होटल की बैलकनी की तरफ झांकने लगते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। Dil Luminati टूर से वह पूरे देश में फैंस को अपनी आवाज का जादू दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सिंगर के शो के कई वीडियोज जमकर शेयर किए जा रहे हैं। हाल ही में उनका एक मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें वो होटल की बालकनी से शो मजा उठा रहे दर्शकों की चुटकी लेते दिख रहे हैं।
बीच में ही दिलजीत दोसांझ ने रोका शो
सिंगर इस वक्त अहमदाबाद में अपना शो कर रहे हैं। शो की एक टिकट के लिए फैंस पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। ऐसे में होटल वाले भी मौके का सुनहरा फायदा उठा रहे हैं। दरअसल, दिलजीत ने चलते शो को कुछ देर के लिए रोका और सामने की तरफ नजर दौड़ाई। होटल की तरफ देखते हुए उन्होंने कहा, 'ये जो होटल की बालकनी में बैठे हैं, आप का तो बड़ा अच्छा व्यू है यार। ये तो होटल वाले गेम कर गए, बिना टिकट ही, हूं?'
Photo Credit- Instagram
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिए रिएक्शन
सोशल मीडिया पर ये मजेदार वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है। वीडियो को यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं। एक आदमी ने वायरल क्लिप पर कमेंट करते हुए लिखा,'दिलजीत दोसांझ, अगली बार होटल बुक करेंगे'। वहीं अन्य ने लिखा, 'शायद उन्होंने टिकट की कीमत से ज्यादा पैसे दिए हैं'। इसके अलावा पंजाबी सिंगर ने अहमदाबाद के शो में सरकार को ओपन चैलेंज भी किया था।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- तेलंगाना सरकार के नोटिस के बाद Diljit Dosanjh ने दिया रिएक्शन, गाने में कर दिए ये बड़े बदलाव
शराब बैन पर सरकार को दी थी चुनौती
ग्लोबल स्टार बन चुके दिलजीत को हैदराबाद में शो से पहले तेलंगाना सरकार ने नोटिस भेजते हुए कुछ गाने न गाने की सलाह दी थी। इस सलाह के बाद उन्होंने अपने गानों में बदलाव कर दिए थे। दूसरे दिन के शो में में उन्होंने कहा था कि वो शराब पर गाने नहीं गाएंगे लेकिन सरकार को भी देश में सभी 'ठेके' (शराब की दुकानें) बंद करने होंगे।
Photo Credit- Instagram
बता दें कि अहमदाबाद के बाद सिंगर और एक्टर टूर को बढ़ाते हुए लखनऊ में परफॉर्म करने वाले हैं। आगे वह 24 नवंबर को पुणे, 30 नवंबर को कोलकाता, 6 दिसंबर को बेंगलुरु, 8 दिसंबर को इंदौर और 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में शो करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।