Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शराब बैन करा दो,' Diljit Dosanjh के गानों पर हुआ विवाद, सिंगर ने दे डाला ओपन चैलैंज

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 18 Nov 2024 01:19 PM (IST)

    दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सिंगर ने हैदराबाद में शो किया था जिससे पहले उन्हें तेलंगाना सरकार की तरफ से लीगल नोटिस भेजा गया था। नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसका पालन किया था। अब ग्लोबल स्टार ने सरकार को अपने शो में ओपन चैलेंज दे दिया है जो खूब वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    दिलजीत दोसांझ का नाम चर्चा में (Photo credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती टूर’ से अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। शो में उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो रही है। इन दिनों वह अपने शोज से ज्यादा लीगल नोटिस को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां एक तरफ दिल्ली में हुए शो के बाद उनकी टीम के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हुए तो वहीं हैदराबाद में परफॉर्म करने से पहले वहां की सरकार ने सिंगर के लिए फरमान जारी कर दिया। अब दिलजीत ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए शो के दौरान सरकार को एक ओपन चैलेंज दे दिया है।

    गुजरात के शो में कही ये बात

    ग्लोबल स्टार बन चुके दिलजीत ने अपने गुजरात में हुए शो के दौरान कहा कि खुशखबरी है, इस बार उन्हें कोई नोटिस नहीं आया। उन्होंने बताया कि वो शराब पर कोई गाना नहीं गाएंगे। सिंगर ने ऐसा इसलिए बोला कि वो गुजरात एक ड्राई स्टेट है। उन्होंने कहा,

    ‘मैंने डिवोशनल गाने दर्जनों से अधिक गाए हैं। पिछले 10 दिनों में मैंने दो गाने डिवोशनल निकाले हैं, जिसमें एक गुरुनानक बाबाजी पर है और दूसरा शिव बाबा पर है। लेकिन कोई उन गानों की बात नहीं कर रहा है। सिर्फ हर कोई टीवी पर बैठकर पटियाला पैग की बात कर रहा है। बॉलीवुड में दर्जनों छोड़ो हजारों गाने हैं जो शराब पर बने हैं। मेरा एक होगा या बहुत ज्यादा 2 से 4 होंगे'।

    ये भी पढ़ें- तेलंगाना सरकार के नोटिस के बाद Diljit Dosanjh ने दिया रिएक्शन, गाने में कर दिए ये बड़े बदलाव

    Photo Credit- Instagram

    शराब बैन पर को लेकर बोले सिंगर

    सरकार को चुनौती देते हुए वह बोले, ‘मैं वो गाने नहीं गाने वाला। आज भी नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं है। मैं खुद शराब नहीं पीता हूं लेकिन बॉलीवुड के जो स्टार्स हैं, वो शराब की एडवर्टाइजमेंट करते हैं, दिलजीत दोसांझ यह काम नहीं करता है। आप मुझे छेड़ो मत। मैं जहां जाता हूं अपना चुप चाप कॉन्सर्ट करता हूं।’ अपनी बात को जारी रखते हुए सिंगर ने कहा कि वह शराब पर गाने गाना बंद कर देंगे, सरकार पूरे देश में ठेके बंद करवा दे।

    View this post on Instagram

    A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

    हर राज्य को ड्राई स्टेट घोषित कर दो

    तेलंगाना सरकार के नोटिस को टारगेट करते हुए दोसांझ ने बोला कि वह एक मूवमेंट शुरू कर रहे हैं। देश में जितने भी राज्य हैं अगर सभी अपने आप को ड्राई स्टेट घोषित कर दे तो वह अगले दिन से शराब पर गाने नहीं गाएंगे। सिंगर ने तंज करते हुए कहा, 'हो सकता है ये ? बहुत बड़ा रेवेन्यू है, कोरोना में सब कुछ बंद था लेकिन शराब के ठेके खुले हुए थे। आप यूथ को बेवकूफ नहीं बना सकते। इसके अलावा उन्होंने एक दिन के लिए उन जगहों पर ड्राई डे घोषित करने का भी ऑफर दिया जहां उनका शो है।

    ये भी पढ़ें- Nayanthara को बर्थडे पर पति विग्नेस शिवान की तरफ से मिला स्पेशल सरप्राइज, एक्ट्रेस को दिया ये टैग