तेलंगाना सरकार के नोटिस के बाद Diljit Dosanjh ने दिया रिएक्शन, गाने में कर दिए ये बड़े बदलाव
दिलजीत दोसांझ इस वक्त देश के कई हिस्सों में Dil-Luminati टूर कर रहे हैं। फैंस भी उनके कॉन्सर्ट को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। इस बीच खबरें आई थी कि सिंगर को तेलंगाना सरकार ने नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्हें कुछ गाने न गाने के निर्देश दिए गए थे। अब उन्होंने बड़े ही शानदार अंदाज में मामले पर यू-टर्न मारा है। देखें वीडियो।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दिल्ली में हुए जबरदस्त शो के बाद सिंगर अब साउथ में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं। 15 नवंबर को इंटरनेशनल स्टार को शो से पहले तेलंगाना सरकार ने नोटिस भेजा था। नोटिस के बाद अब उनके कॉन्सर्ट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनमें वह अपने गानों को बड़ी ही सफाई से मॉडिफाई करते दिखे। आइए बताते हैं पूरा मामला।
क्यों भेजा गया था सिंगर को नोटिस?
दरअसल, तेलंगाना सरकार ने सिंगर को नोटिस भेजते हुए हिंसा, ड्रग्स और शराब को बढ़ावा देने वाले गानों को परफॉर्म न करने के निर्देश दिए थे। नोटिस के मुताबिक, कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर जाने से भी रोका गया ताकि उन्हें हाई साउंड लेवल से दूर रखा जाए।
ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh के शो पर तेलंगाना सरकार का फरमान, स्टेज पर सिंगर नहीं गा पाएंगे अपने ये हिट सॉन्ग
दरअसल, WHO की गाइडलाइंस में बताया गया है कि बच्चों के लिए ज्यादा तेज आवाज सेफ नहीं है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, नोटिस में उनके पुराने कॉन्सर्ट के वीडियो को सबूत की तरह दिखाया गया था, जिसमें उन्हें पंज तारा, पटियाला पैग जैसे सॉन्ग को लाइव शो में गाते देखा गया।
Photo Credit- Instagram
इस तरह दिया नोटिस का जवाब
पंजाबी सिंगर ने नोटिस का पालन करते हुए कॉन्सर्ट के दौरान अपने गानों के लिरिक्स को चेंज कर दिया। इस कदम के बाद फैंस के बीच उनकी खूब तारीफ की जा रही है। उन्होंने अपने फेमस गाने 'तैनु तेरी दारू च पसंद आ लेमोनेड' को बदलकर 'तेनु तेरी कोक च पसंद आ लेमोनेड' कर दिया।
वहीं, '5 तारा ठेके उत्ते को 5 तारा होटल कर दिया'। वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'जिस तरह से उन्होंने और उनकी टीम ने कानूनी दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए आखिरी मिनट में गानों को चेंज किया वह तारीफ के लायक है'।
दिल्ली में हुए शो के बाद हुई थी चर्चा
आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ के इस टूर की शुरुआत नई दिल्ली से हुई थी। दिल्ली में हुए शो ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में हुए लाइव शो बाद वहां हुई गंदगी के ढेर पर सवाल खड़े हुए थे। सिंगर की मैनेजमेंट टीम सही से अरेंजमेंट न करने के कारण ट्रोल किया गया था। हैदराबाद इस टूर का तीसरा वेन्यू रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।