Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं उत्तर प्रदेश का फैन हो गया', Diljit Dosanjh ने ऐसा क्यों कहा? फिर यूपी पुलिस ने भी कहा- डू यू नो...

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 01:36 PM (IST)

    पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपने शानदार कॉन्सर्ट से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने यूपी पुलिस और मेजबानी की जमकर तारीफ करते हुए कहा सबसे अच्छा अरेंजमेंट यूपी में मिला। मैं फैन हो गया। यूपी पुलिस ने दिलजीत को उनके गानों के अंदाज में जवाब दिया जिसे सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया। कॉन्सर्ट ने शहर में उत्साह का माहौल बना दिया।

    Hero Image
    पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ - जागरण ग्राफिक्स

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। diljit dosanjh concert lucknow:  पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में अपने कॉन्सर्ट के लिए आए थे। लखनऊ में आयोजित कॉन्सर्ट में दिलजीत ने अपने गानों और अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। दिलजीत को भी उत्तर प्रदेश का अंदाज काफी पसंज आया, जिसकी तारीफ उन्होने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jt. सीपी लखनऊ के आधिकारिक एक्श हैंडल के माध्यम से एक पोस्ट की गई, जिसमें कुछ फोटो को साझा किया गया है। साथ ही लिखा है कि Jt.CP L&O महोदय ने थाना क्षेत्र सुशान्त गोल्फ सिटी में पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के #दिल_लुमिनाटी_2024 प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत #इकाना_स्टेडियम में DCP SOUTH/TRAFFIC/INT के साथ ड्यूटी पर लगे राजपत्रित/अराजपत्रित अधि०/कर्म० गण को ब्रीफ कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

    दिलजीत दोसांझ ने कहा शुक्रिया यूपी

    Jt. सीपी लखनऊ की पोस्ट को रिपोस्ट कर दिलजीत दोसांझ ने लिखा कि बाहुत-बहुत धन्यवाद। सब से अच्छा अरेंजमेंट यूपी में मिला। मैं फैन हो गया। बहुत आदरणीय मेजबान।

    यूपी पुलिस ने अंनोखे अदाज में दिया जवाब

    इसके बाद दिलजीत की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए यूपी पुलिस ने दिलजीत के गानों का जिक्र करते हुए पोस्ट की। यूपी पुलिस ने अनोखे अंदाज में लिखा कि डू यू नो दिलजीत दोसांझ जी, आपकी तारीफ सुनकर यूपी पुलिस का दिल '5 Taara' जैसा हो गया? लखनऊ में आपका शो 'Born to Shine' पल था, और अब पूरा शहर आपका 'lover' बन गया है। हमेशा ऐसे ही आते रहिए, 'Proper Patola' vibes के साथ!

    comedy show banner
    comedy show banner