Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikrant Massey: कुछ दिन पहले शाह रुख खान से हुई तुलना, जान से मारने की भी मिली धमकी, अब क्यों छोड़ दी एक्टिंग?

    विक्रांत मैसी ने फिल्मों से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। एक्टर के इस फैसले के बाद से हर किसी के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही में उनकी तुलना सुपरस्टार शाह रुख खान से हुई थी। इंटरनेट पर लोगों का मानना है कि उन्हें फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से पहले धमकियां मिल रही थीं जो उनके इंडस्ट्री से अलग होने का कारण हो सकता है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 02 Dec 2024 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    क्या है विक्रांत मैसी की अचानक फिल्मों से दूर होने की वजह? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्रांत मैसी ने सोमवार (2 दिसंबर) की सुबह अपने फैंस को चौंका दिया है। 37 साल की उम्र में एक्टिंग छोड़ने की अनाउंसमेंट से हर कोई शॉक्ड है। 12वीं फेल से जो उड़ान एक्टर ने भरी थी हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही थी। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज हुई थी जिनमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर उनकी 'द साबरमती रिपोर्ट' पकड़ बनाए हुए है। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्टारकास्ट ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की थी। विक्रांत ने भी फिल्म को लेकर मिल रही धमकियों के बारे में खुलासा किया था।

    एक्टर को फिल्म रिलीज से पहले मिली थी धमकी

    एक्टर ने फिल्म को लेकर हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि लोग उनके 9 महीने के बेटे को भी धमकियां दे रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने कहा था, ‘मुझे मेरे व्हाट्सएप, सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। ये लोग जानते हैं कि मैं 9 महीने पहले ही एक बच्चे का पिता बना हूं।

    Photo Credit- Instagram

    मेरा बच्चा जो ठीक से चल भी नहीं सकता है, उसका नाम भी बीच में लिया जा रहा है। उसकी सुरक्षा के लिए मुझे चिंता में डाला जा रहा है'। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा भी था। फिल्म ने ग्रौस बॉक्स ऑफिस पर अब तक 30.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Vikrant Massey Net Worth: लग्जरी गाड़ियां, वसूलते थे मोटी फीस, फौरन चेक करें व्रिकांत मैसी की नेटवर्थ?

    हाल ही में हुई थी शाह रुख खान से तुलना?

    द साबरमती की रिलीज से पहले विक्रांत मैसी एक फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में पहुंचे थे। प्रमोशन के दौरान एक्टर ने शाह रुख खान से कम्पेयर होने पर रिएक्शन दिया था। एक्टर के लिए ये बहुत बड़ी बात थी उन्होंने इस बात के लिए उन लोगों को थैंक्यू बोलते हुए कहा था,

    'मेरे और शाह रुख खान के करियर में काफी अंतर हैं। ऐसी बातें सुनकर अच्छा लगता है मगर शाह रुख 35 साल से काम कर रहे हैं और मुझे तो अभी 10-12 साल ही हुए हैं। मुझे उनसे कम्पेयर करना, उनके लिए अनफेयर है। लेकिन मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं'।

    टीवी से शुरू किया था करियर

    बात करें विक्रांत के फिल्मी करियर की तो साल 2007 में टीवी सिटकॉम सीरीज ‘धूम मचाओ धूम’ के जरिए उनके सफर का आगाज हुआ था। इसके बाद उन्हें कई सीरियल्स, फिल्में और वेब सीरीज में साइड रोल में देखा गया।

    Photo Credit- IMDb

    साल 2020 में वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म छपाक में बतौर लीड रोल में स्क्रीन पर नजर आए। इसके बाद उनकी पॉपुलर फिल्मों में हसीन दिलरुबा, 12th फेल, सेक्टर 36 शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- Vikrant Massey के अलावा इन सेलेब्स ने करियर की पीक पर बॉलीवुड को कहा अलविदा, हर कोई रह गया था हैरान