Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikrant Massey Net Worth: लग्जरी गाड़ियां, फिल्मों के लिए मोटी फीस, फौरन चेक करें व्रिकांत मैसी की नेटवर्थ?

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 02:54 PM (IST)

    Vikrant Massey के अचानक एक्टिंग छोड़ने के फैसले ने हर तरफ सनसनी मचा दी है। हर कोई ये जानकार हैरान है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही जो उन्होंने बॉलीवुड से नाता तोड़ लिया। इस बीच विक्रांत की नेटवर्थ (Vikrant Massey Net Worth) को लेकर तरह-तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं। आइए जानते हैं कि अभिनेता कुल कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

    Hero Image
    विक्रांत मैसी की नेटवर्थ जानिए कितनी (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने बॉलीवुड से नाता तोड़ने का एलान कर दिया है। एक्टर के अचानक एक्टिंग से संन्यास लेने के फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। हालांकि, अभी ये वजह सामने नहीं आई है कि उन्होंने अभिनय की दुनिया को क्यों अलविदा कहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इन सबके बीच विक्रांत मैसी की लाइफस्टाइल और नेटवर्थ (Vikrant Massey Net Worth) को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। आइए जानते हैं कि 11 साल के शानदार एक्टिंग करियर के बाद वह कितने करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं और उनके पास कौन-कौन सी गाड़िया हैं। 

    विक्रांत मैसी की नेटवर्थ

    17 साल के एक्टिंग करियर में विक्रांत मैसी ने तमाम टीवी शो, वेब सीरीज और फिल्मों के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। जिसके चलते उन्हें एक दमदार अभिनेता का टैग भी मिला है। हाल ही में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में नजर आने वाले विक्रांत मैसी की नेटवर्थ जानकर आपको झटका लग सकता है। 

    ये भी पढ़ें- छोटे पर्दे से शुरू बड़े पर्दे पर खत्म, कुछ ऐसा रहा Vikrant Massey का 17 साल का एक्टिंग करियर

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    ई टाइम्स की रिपोर्ट के आधार पर विक्रांत की नेटवर्थ 20-26 करोड़ के आस-पास है। फिल्मों और एंडोर्समेंट के लिए वह करीब एक-दो करोड़ की धनराशि चार्ज करते हैं। हालांकि, इस मामले की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है।

    • कुल नेटवर्थ- 20-26 करोड़

    • फिल्म फीस- 1-2 करोड़

    विक्रांत मैसी कार का कलेक्शन

    एक सुपरस्टार के तौर पर विक्रांत मैसी भी लग्जरी लाइफस्टाइल जीने का शौक रखते हैं। अभिनेता के पास महंगी-महंगी गाड़ियां और बाइक्स का कलेक्शन है। जिनकी लिस्ट इस प्रकार है- 

    • मर्सिडीज-बेंज जीएलई रैले कार - 97 लाख

    • वोल्वो एस90 कार - कीमत 60.40 लाख

    • मारुकी सुजुकी डिजाइर - कीमत 8.4 लाख

    • ट्रायम्फ बोनविले बॉबर बाइक- कीमत 12.35 लाख

    • डुकाटी मोनस्टर बाइक - कीमत करीब 12 लाख 

    अचानक से छोड़ी इंडस्ट्री

    विक्रांत मैसी ने 9 घंटे पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का एलान किया है। अभिनेता ने पोस्ट में बताया है कि अब उनकी घर वापसी का समय का आ गया है। उनको इतने सालों में फैंस की तरफ से जो प्यार और समर्थन मिला है, उसके लिए उन्होंने धन्यवाद कहा है और बताया है कि साल 2025 में उनके करियर की आखिरी दो फिल्में रिलीज होंगी। 

    ये भी पढ़ें- Vikrant Massey ने अचानक लिया एक्टिंग से संन्यास, बोले- '2025 में आखिरी बार मिलेंगे'