Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikrant Massey ने अचानक लिया एक्टिंग से संन्यास, बोले- '2025 में आखिरी बार मिलेंगे'

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 09:00 AM (IST)

    अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को भला कौन नहीं जानता। छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत ने सिल्वर स्क्रीन पर भी अपनी खूब धाक जमाई है। लेकिन इस वक्त एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो उनके फैंस का दिल तोड़ सकती है। क्योंकि द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) एक्टर ने अचानक से एक्टिंग से संन्यास लेने का फैसला किया है।

    Hero Image
    विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ी (Photo Credit-Instargam)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से फैंस के दिल जीतने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने देर रात अचानक से एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का एलान किया है। इस खबर के सामने आने के बाद विक्रांत के चाहने वाले मायूस हो गए हैं और उनको बड़ा झटका लगा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करियर के पीक पर मौजूद रहने के बाद विक्रांत मैसी का एक्टिंग से संन्यास लेने का निर्णय किसी को रास नहीं आ रहा है। आइए जानते हैं कि अपने पोस्ट में उन्होंने क्या-क्या लिखा है। 

    घर वापसी का आया समय- विक्रांत

    देर रात विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सनसनीखेज पोस्ट कर सबको सरप्राइज कर दिया है। एक्टर ने अपने इंस्टा पोस्ट में एक्टिंग छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा है-

    ये भी पढ़ें- The Sabarmati Report collection day 11: दूसरे हफ्ते साबरमती एक्सप्रेस की हालत हुई खस्ता, मुश्किल से पार किया 20 करोड़ का आंकड़ा

    सभी को नमस्कार, पिछले कुछ सालों में मैंने बहुत देखा है, जो मेरे लिए अद्भुत रहा है। आप लोगों के प्यार-समर्थन का हमेशा अभारी रहूंगा।

    लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, मुझे ये एहसास हो रहा है कि अब वक्त आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभाल लूं और घर वापसी कर लूं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एक पति, पिता और बेटे के तौर पर अपने परिवार की देखभाल करूं। एक एक्टर होने के नाते साल 2025 में हम लोग एक आखिरी बार मिलेंगे। मेरी 2 अंतिम फिल्में बाकी हैं। आप सबका धन्यवाद, मैं हमेशा आपका ऋणि रहूंगा। 

    कैसा रहा विक्रांत का एक्टिंग करियर

    इस तरह से विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास को लेकर बड़ी बात कर डाली है। बता दें कि साल 2007 में विक्रांत ने छोटे पर्दे के शो धूम मचाओ धूम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। लेकिन बालिका बधू के श्याम सिंह के किरदार में उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी। इसके अलावा रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरा (2013) से विक्रांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

    फोटो क्रेडिट- IMDB
    • छपाक

    • हाफ गर्लफ्रेंड

    • गिन्नी वेड्स सनी

    • हसीन दिलरूबा

    • गैसलाइट 

    • लव हॉस्टल

    • 12th फेल सेक्टर 36

    ऐसी कई मूवीज के जरिए विक्रांत ने बतौर एक्टर खूब नाम कमाया। वेब सीरीज मिर्जापुर ने उनके एक्टिंग करियर एक नई उड़ान दी थी। 

    इन मूवीज में आएंगे नजर 

    विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्मों को लेकर ज्यादा कुछ जानकारियां सामने नहीं आई हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म आंखों की गुस्ताखियां और जीरो से रिस्टार्ट उनकी आखिरी दो फिल्में हो सकती हैं। हालांकि, इनकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। 

    ये भी पढ़ें- 90 के दशक के इस सुपरस्टार से हुई Vikrant Massey की तुलना, एक्टर को नहीं आया पसंद, बोले- 'उनके लिए अनफेयर'