The Sabarmati Report collection day 11: दूसरे हफ्ते साबरमती एक्सप्रेस की हालत हुई खस्ता, मुश्किल से पार किया 20 करोड़ का आंकड़ा
विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट धीरे धीरे ही सही मगर आगे बढ़ रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 11 करोड़ के आस पास तक की कमाई की थी। अब फिल्म जल्द ही दूसरा हफ्ता पूरा करने वाली है। आइए बताते हैं गोधरा रेल हादसे पर बनीं फिल्म ने 11वें दिन तक कितने करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Sabarmati Report c0llection day 12: निर्देशक धीरज सरना की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट हर तरफ चर्चा में बनीं हुई है। 2002 में हुए गोधरा रेल हादसे से प्रेरित इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर मूवी का ये दूसरा हफ्ता है। पहले हफ्ते में इसने 11.5 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। मूवी मे दिखाए गंभीर मुद्दे के बाद उम्मीद की जा रही थी कि ये कमाई के लिहाज से नया मुकाम हासिल करेगी मगर ऐसा होते दिख नहीं रहा है।
11वें दिन बदहाली की तरफ बढ़ी द साबरमती रिपोर्ट
सैकनिल्क.डॉट कॉम की रिपोर्ट देखें तो पिछले हफ्ते के ट्रेक रिकॉर्ड के अनुसार, मूवी ने काफी ठीक ठाक कमाई की थी। इसके साथ ही कई स्टेट्स में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया था। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स पर देखा जाएगा।
Photo Credit- Instagram
लेकिन रिलीज के दूसरे हफ्ते इसका जादू फीका पड़ता नजर आ रहा है। सेकेंड संडे और मंडे 'साबरमती एक्सप्रेस' के इंजन ठंडे पड़ते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 26: बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही फिल्म, 250 करोड़ी बनने से बस इतना पीछे
धीमे धीमे खिसक रही विक्रांत मैसी की फिल्म
स्लो स्पीड से रेंग रही मूवी ने रिलीज के 11 दिनों में 20.40 करोड़ की कमाई का मार्क टच किया है। इस स्पीड से मेकर्स को बजट निकालने के लिए बड़ी ही मुश्किल होने वाली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 11वें और 12वें दिन फिल्म ने केवल लाखों का कलेक्शन किया है।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा जल्द ही थिएटर में अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में ये देखना होगा कि 'द साबरमती रिपोर्ट' खुद को बॉक्स ऑफिस की रेस में बनाए रख पाती है या नहीं।
क्या है साबरमती रिपोर्ट की स्टोरी?
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में तैयार हुई द साबरमती रिपोर्ट को 15 नवंबर को थिएटर में रिलीज किया गया था। कई तरह के विवादों के बीच इसने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई थी। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिले थे।
View this post on Instagram
इसकी कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है जो साल 2002 में गुजरात में स्थित गोधरा की तस्वीर दिखाने की कोशिश करती है। 22 साल पहले में गुजरात के गोधरा ट्रेन हादसे में 59 लोगों की जान चली गई थी। इस पूरी घटना पर में मीडिया का क्या रोल रहा था यह इस फिल्म का कोर है।
ये भी पढ़ें- The Sabarmati Report Collection: 9वें दिन पकड़ी दुगनी स्पीड, कमाई में आया 85.71% का बंपर उछाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।