Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Sabarmati Report Collection: 9वें दिन पकड़ी दुगनी स्पीड, कमाई में आया 85.71% का बंपर उछाल

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 24 Nov 2024 02:15 PM (IST)

    The Sabarmati report box office collection day 9 विक्रांत मैसी की फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। द साबरमती रिपोर्ट ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 11.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब मूवी को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है जिससे इसके कलेक्शन को काफी फायदा मिला है। आइए जानते हैं इसने कितने करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

    Hero Image
    9वें दिन दिखा द साबरमती रिपोर्ट का जादू (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' को सिनेमाघरों में पहुंचे हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। फिल्म को जो फायदा रिलीज से पहले मचे बवाल से नहीं मिला वो फायदा अब टैक्स फ्री होने के मिलता दिख रहा है। मूवी ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ की कमाई की थी और पहले हफ्ते के अंत तक इसका कुल कलेक्शन 11.5 करोड़ हो गया था। अब दूसरे हफ्ते के पहले वीकेंड पर फिल्म ने ट्रैक पर सरपट दौड़ती दिख रही है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9वे दिन डबल हुआ कमाई का आंकड़ा

    फिल्म को अब तक कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है साथ ही जिसके बाद दर्शकों में इसे देखने और गोधरा कांड को और करीब से जानने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। शनिवार को फिल्म ने 3.18 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि शुक्रवार की तुलना में डबल से भी ज्यादा है। बता दें कि शुक्रवार को फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपए कमाए थे। फिलहाल इन आंकड़ों में रविवार के दिन की कमाई से काफी बदलाव आ सकते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    अब तक का कुल कलेक्शन

    फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 19.57 करोड़ के पास पहुंच गया है। फिल्म को कम बजट में बनाया गया था। शुरू में इसे काफी कम स्क्रीन मिली थी। इस लिहाज से कमाई के मामले में इसकी रफ्तार काफी अच्छी है। दूसरी तरफ, 'कंगुवा' भी बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि ये भी अभी 100 करोड़ के टारगेट से पीछे है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इसने 66.1 करोड़ कमा लिए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ridhi Dogra (@iridhidogra)

    ये भी पढ़ें- The Sabarmati Report Collection Day 6: टैक्स फ्री के बाद 'द साबरमती रिपोर्ट' की लगी लॉटरी, कमाई में आई तेजी

    द साबरमती रिपोर्ट के बारे में...

    टीवी की दुनिया से फिल्मी पर्दे तक पहुंचने वाले व्रिकांत मेसी एक्टिंग के साथ-साथ फिल्मों की चॉइस के लिए भी जाने जाते हैं। धीरज सरना की निर्देशित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में एक्टर एक हिंदी भाषी पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। विक्रांत के अलावा मूवी में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आ रही हैं। बात करें इसकी कहानी की तो ये 2002 गोधरा ट्रेन हादसे से प्रेरित है। पूरे घटनाक्रम में मीडिया का क्या रोल था इसी के ईर्द-गिर्द मूवी की कहानी घूमती है।

    ये भी पढ़ें- Kanguva Box Office Collection: पहले ही वीकेंड में फ्लॉप हुई कंगुवा, हिंदी बेल्ट में भी नहीं दिखा कोई कमाल