Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan के साथ फिल्म करने को तैयार शाह रुख और सलमान, मगर एक जगह फंस रहा पूरा मामला

    शाह रुख खान सलमान खान और आमिर खान बी-टाउन की सबसे दमदार तिकड़ी है जो फिल्मी दुनिया नहीं बल्कि असल जिंदगी में अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं। तीनों ने कभी भी एक साथ कोई फिल्म में काम नहीं किया है लेकिन उन्हें एक साथ देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। हाल ही में आमिर ने काम करने पर चुप्पी तोड़ी है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 07 Dec 2024 03:16 PM (IST)
    Hero Image
    तीनों खान की फिल्म पर बोले आमिर खान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के तीन दिग्गज खान जो बड़े पर्दे पर राज करते हैं और उन्हें एक साथ फिल्म में देखने के लिए लाखों फैंस बेताब हैं। हम बात कर रहे हैं शाह रुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान की। तीनों फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार होने के साथ-साथ जिगरी यार भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों ही खान का फिल्मी दुनिया पर राज चलता है। शाह रुख खान को जहां बादशाह बुलाया जाता है, वहीं आमिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में जाने जाते हैं। वहीं, शाह रुख खान तो दबंग खान से मशहूर हैं। तीनों सितारों ने भले ही एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन कभी साथ में काम नहीं किया है। लाखों फैंस उन्हें एक साथ देखने के लिए बेताब हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मैं आधा अनाथ हूं', माता-पिता को खोने पर छलका Shah Rukh Khan का दर्द, खुद को बताया आउटसाइडर

    आमिर बनाएंगे तीन खान की फिल्म

    आमिर खान ने एक हालिया इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है। रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आमिर खान ने शाह रुख और सलमान खान के साथ फिल्म करने पर कहा, "लगभग छह महीने पहले शाहरुख, सलमान और मैं साथ थे और हमने इस बारे में बात की थी। वास्तव में मैं ही वह व्यक्ति था जिसने इस बारे में बात की थी। मैंने शाहरुख और सलमान से कहा कि अगर हम तीनों साथ में कोई फिल्म नहीं करते हैं तो यह वाकई दुखद होगा।" 

    Aamir Khan, Shah Rukh Khan and Salman Khan- X

    शाह रुख-सलमान हैं राजी

    आमिर खान ने कहा कि जब उन्होंने अपने दोनों जिगरी यारों को फिल्म के बारे में पूछा तो दोनों ही तुरंत राजी हो गए। बकौल अभिनेता, "मुझे लगता है कि सलमान और शाहरुख दोनों ही इस बात पर सहमत थे और उन्होंने कहा, 'हमें तीनों को एक साथ एक फिल्म करनी चाहिए...' इसलिए उम्मीद है कि यह जल्द ही हो जाएगा।" आमिर ने कहा कि यह तभी होगा जब उन्हें सही स्क्रिप्ट मिलेगी। तीनों अच्छी स्क्रिप्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

    Aamir Khan- Instagram

    आमिर खान की आगामी फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) इसी साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरो पर रिलीज हो रही है। वह सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 का निर्माण भी कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Ira Khan ने पति के साथ शेयर किया खास वीडियो, र‍िश्‍तों का ज‍िक्र आते ही Aamir khan की आंखे हो गईं नम