Nick Jonas के साथ फोटो खिंचवाने पर Ira khan हुईं थीं ट्रोल, अब पिता आमिर खान को ठहराया जिम्मेदार
आइरा खान अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर वायरल रहती हैं। हाल ही में आमिर खान का लाडली ने अपनी शादी का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्टर को इमोशनल होते देखा गया था। अब एक्टर की बेटी ने खुलासा किया है कि वो एक बार वो पिता के कारण बुरी तरह से ट्रोल हो चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की बेटी आइरा खान भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हो लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर लाइफस्टाइल के कारण खबरों का हिस्सा बनीं रहती हैं। कई बार वो ट्रोल भी होती हैं तो कई बार लोग उनके बोल्ड फैसले को खूब सपोर्ट भी करते हैं। आइरा की शादी ने भी इंडस्ट्री में खूब हलचल मचाई थी। हाल ही में उन्होंने अपने ट्रोल होने का जिम्मेदार पिता को ठहराया। आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा।
फैशन के लिए कई बार हो चुकीं हैं ट्रोल
आइरा भले ही फिल्मों का हिस्सा न हो लेकिन बचपन से ही वो अपने पापा के साथ इवेंट्स अटेंड करती रहती हैं। पिछले साल स्टारकिड ने ग्लोबल स्टार और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास के साथ एक फोटो शेयर की थी। फोटो के सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही यूजर्स उन्हें खराब फैशन सैसं के लिए ट्रोल करने लगे थे। कई लोग तो उन्हें फैशन की सलाह भी दे रहे थे।
पिता आमिर खान के कारण हुईं थी ट्रोल?
हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में आइरा खान ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर खुलकर बात की। आमिर खान की बेटी इंटरव्यू में कहा, 'मुझे बिलकुल भी पता नहीं था कि वहां पर निक जोनास आने वाले हैं। जब भी इवेंट्स की बात आती है, मेरे पिता कभी सही से नहीं बताते हैं। वो बस कहते हैं कि हमें इस इवेंट में जाना है'। आयरा आगे कहती हैं,
'वो कभी हम जिस इवेंट में जा रहे होते हैं उसके ड्रेस कोड के बारे में कुछ नहीं बताते हैं। वो बस कहते हैं कि हमें यहां जाना है और बाकी कुछ नहीं बताते। इसलिए मैं अपने हिसाब से जो सबसे अच्छा लगता है वो पहनकर चली जाती हूं और फिर सोशल मीडिया पर लोग मुझे ट्रोल करते हैं'।
ये भी पढ़ें- Ira Khan ने पति के साथ शेयर किया खास वीडियो, रिश्तों का जिक्र आते ही Aamir khan की आंखे हो गईं नम
निक जोनास की फैन हैं स्टारकिड
निक जोनास के साथ इवेंट में फोटो क्लिक कराने के बारे में आइरा ने बताया कि वो आम तौर पर किसी सेलेब्रिटी के साथ फोटो लेने की जिद नहीं करती हैं क्योंकि वो जानती हैं ये कई बार काफी अजीब महसूस कराता है। लेकिन जब उन्होंने निक जोनास को वहां देखा तो आइरा खुद को रोक नहीं पाईं। निक जोनास के बारे में बात करते हुए वो कहती हैं कि सिंगर उनको काफी पसंद हैं और उस दिन इवेंट में निक ने आइरा के साथ काफी अच्छे से बात की थी।
Photo Credit-Instagram
पिता के साथ ले रहीं थीं थेरेपी
इसके अलावा हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में आमिर और आइरा ने थेरेपी के महत्व पर बात की थी। आमिर खाने एक पॉडकास्ट में कहा था, 'मैं अपनी बेटी आइरा के साथ संयुक्त थेरेपी ले रहा हूं। हमारे रिश्ते में जो भी आपसी मुद्दे हैं, उनको सुलझाने के लिए मैं काम कर रहा हूं'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।