Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ira Khan ने पति के साथ शेयर किया खास वीडियो, र‍िश्‍तों का ज‍िक्र आते ही Aamir khan की आंखे हो गईं नम

    आमिर खान की लाडली बेटी आइरा खान अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैंस को भी उनके मजेदार पोस्ट की इंतजार रहता है। हाल ही में आमिर खान ने बताया था कि वो बेटी के साथ थेरेपी ले रहे हैं। अब इस बीच आइरा ने अपनी शादी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जहां अभिनेता इमोशनल होते दिख रहे हैं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 26 Nov 2024 10:45 AM (IST)
    Hero Image
    बेटी को देख छलक पड़े पिता आमिर खान के आंसू (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आइरा खान ने इसी साल उदयपुर में अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच नुपुर शिखरे के साथ सात फेरे लिए थे। उस समय शादी से जुड़ी कई फोटो वीडियो सामने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा खुद आइरा भी सोशल मीडिया पर अपनी शादी से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके दोस्त कपल को शादी की बधाइयां दे रहा है। इसी दौरान आमिर खान को रोते हुए देखा गया।

    आइरा ने दिखाई शादी की अनदेखी झलक

    आइरा खान और नुपुर शिखरे ने उदयपुर में हुई अपनी शादी से जुड़ा 11 मिनट का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में आइरा ने लिखा, "मैं चाहती थी कि पूरी दुनिया उन वादों को जाने को जानें जो हमसे शादी के दौरान किए गए थे। क्योंकि वे बेहद खूबसूरत थे। हम दोनों लकी हैं जो हमे इतने प्यारे लोग मिले। आगे उन्होंने जैन मैरी को उनके बारे में खास बातें कहने के लिए थैंक्यू भी लिखा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

    बात करें वीडियो की तो क्लिप की शुरुआत में आइरा जैन कहती नजर आती हैं आज हम सब यहां इस प्यारे से कपल की नई जर्नी को सेलिब्रेट कर रहे हैं। आगे वह बताती हैं कि कैसे आइरा का बचपन बीता और कैसे इतनी बड़ी हो गईं।

    भाइयों के साथ कैसा है आइरा का बॉन्ड?

    आइरा अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने पति नुपुर शिखरे और अपने परिवार से जुड़ी फोटो या कोई यादगार पल शेयर करती रहती हैं। पिछले महीने उन्होंने अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें उनके भाई जुनैद खान और आजाद राव खान दिखाई दिए थे।

    Photo Credit- Instagram

    फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा था, 'मैंने शादी से जुड़ी तस्वीरें शेयर करना बीच में बंद कर दिया था। लेकिन पहली सालगिरह से पहले मुझे ये सब करना है! और मेरे प्यार ड्रैमेटिक भाइयों को देखो'।

    ये भी पढ़ें- Aamir Khan और बेटी आइरा की आपस में नहीं बनती! रिश्ता सुधारने के लिए ले रहे हैं थेरेपी

    बेटी के साथ थेरेपी ले रहे हैं आमिर खान

    आजकल की दौड़ती भागती भरी जिंदगी में लोगों अक्सर मन के अंदर की परेशानी को सुन नहीं पाते और ऐसे में वो मेडिटेशन ये थेरेपी की सहारा लेते हैं। ऐसी ही एक थेरेपी आमिर बेटी संग रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए ले रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    एक्टर ने एक पॉडकास्ट में मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करते हुए कहा था, 'मैं अपनी बेटी आइरा के साथ संयुक्त थेरेपी ले रहा हूं। हमारे रिश्ते में जो भी आपसी मुद्दे हैं, उनको सुलझाने के लिए मैं काम कर रहा हूं'।

    ये भी पढ़ें- ऑस्कर के लिए तैयार किरण राव की लापता लेडीज, इंडियन शेफ ने न्यूयॉर्क में रखा स्पेशल इवेंट