Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं आधा अनाथ हूं', माता-पिता को खोने पर छलका Shah Rukh Khan का दर्द, खुद को बताया आउटसाइडर

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली। आज वह देश-दुनिया में अपनी उम्दा कलाकारी के लिए जाने जाते हैं। जल्द ही उनकी फिल्म मुफासा द लायन किंग रिलीज हो रही है। इस बीच अभिनेता ने खुद को आधा अनाथ बताया है। जानिए उन्होंने और क्या कहा।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 07 Dec 2024 02:25 PM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख खान ने बयां किया दर्द। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर बच्चे का सपना होता है कि उनके माता-पिता उन्हें कामयाब होते हुए देख सकें। मगर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ ऐसा नहीं हुआ। शाह रुख के माता-पिता उनकी कामयाबी नहीं देख पाए थे। शाह रुख कम उम्र के थे, जब उनके माता-पिता का निधन हो गया था। हाल ही में, उन्होंने अपने माता-पिता को खोने का दर्द बयां किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, डिज्नी फिल्म इंडिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शाह रुख खान अपने दिल की बात जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने न केवल खुद को आउटसाइडर बताया है, बल्कि खुद को आधा अनाथ भी कहा। 

    शाह रुख ने खुद को बुलाया अनाथ

    वीडियो में उदास मन से शाह रुख खान ने कहा, "अगर मैं ज्यादा विनम्र न होता और कहता कि हां मेरी ही कहानी ऐसी है तो शायद यह फिट हो जाता। तकनीकी रूप से कहा जाए तो जिसके पास माता-पिता नहीं होते हैं, तो वे अनाथ होते हैं। मैंने अपने माता-पिता को बहुत कम उम्र में खो दिया था, इसलिए मैं आधा अनाथ हूं।"

    यह भी पढ़ें- शूटिंग के बीच में Kal Ho Naa Ho को छोड़ना चाहते थे शाह रुख खान, ये एक्टर करने वाला था रिप्लेस

    Shah Rukh khan

    खुद को आउटसाइडर मानते हैं शाह रुख

    दिल्ली से मुंबई आकर फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने वाले शाह रुख खान ने खुद को आउटसाइडर भी बताया है। उन्होंने कहा, "यह कहानी एक आउटसाइडर की है जिसकी कोई फैमिली का कोई भी फिल्म मेकिंग में नहीं था। इसलिए मैं आउटसाइडर भी हूं। यह कहानी एक राजा की है। मैं किंग हूं।" इस वीडियो के जरिए किंग खान ने मुफासा द लायन किंग का प्रमोशन किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Walt Disney Studios India (@disneyfilmsindia)

    कब रिलीज हो रही मुफासा द लायन किंग?

    शाह रुख खान ने मुफासा द लायन किंग में काम किया है। वह फिल्म में मुफासा की आवाज (हिंदी में) बने हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। शाह रुख खान ने फिल्म में उनके दोनों बेटों की भी अहम भूमिका है। आर्यन खान (Aryan Khan) सिंबा के किरदार को आवाज दी है, जबकि अबराम मुफासा के छोटे वर्जन की आवाज बने हैं।

    मुफासा द लायन किंग के अलावा शाह रुख खान अपनी आगामी फिल्म किंग (King) की तैयारियों में जुटे हैं। यह फिल्म 2026 तक रिलीज हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Mufasa The Lion King छिपी है Shah Rukh khan की कहानी, खुद किंग खान ने सुनाई विरासत में मिली तनहाइयों की कहानी