शूटिंग के बीच में Kal Ho Naa Ho को छोड़ना चाहते थे शाह रुख खान, ये एक्टर करने वाला था रिप्लेस
शाह रुख खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। जिनमें उन्होंने अपने रोमांटिक अंदाज से दर्शकों मदहोश किया तो कभी लोगों को अपने किरदार से रोने पर मजबूर कर दिया। पर क्या आप जानते हैं कल हो न हो में किंग खान काम नहीं करना चाहते थे। एक्टर ने अपनी जगह किसी और एक्टर का नाम आगे बढ़ा दिया था। आइए जानते हैं किस्सा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से थिएटर में फिल्मों की री-रिलीज का सिलसिला शुरू हुआ है। हाल ही में शाह रुख खान की फिल्म कल हो न हो सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज की गई थी। इस फिल्म में को लोगों ने जितना प्यार तब दिया था उतना ही प्यार इसे री-रिलीज पर मिल रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हो गया था कि वो इससे पीछे हटने लगे थे।
‘कल हो ना हो’ को निर्देशक निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था। निखिल ने मिर्ची प्लस को दिए एक इंटरव्यू में किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख खान ने इस फिल्म को लेकर करण जौहर को फोन कर कहा था कि वो इसमें काम नहीं करना चाहते थे।
शाह रुख ने फिल्म को लेकर लिया था ऐसा फैसला
फिल्म निर्माता ने बताया कि शाह रुख खान उस वक्त फिल्म का फेमस डायरी सीन शूट कर रहे थे। शुरुआत में इसे अलग तरह से फिल्माया गया था जिसे बाद में बदल दिया गया था। बाद में इसे एक रेलवे स्टेशन पर फिर से शूट किया गया। सीन की शूटिंग के बाद, एक्टर को लगा कि वह शूटिंग आगे नहीं बढ़ा सकते हैं और उन्हें तुरंत मेडिकल हेल्प की जरूरत है। निखिल ने कहा,
'उन्होंने एक सीन करने के बाद हमें फोन किया और कहा कि यार मेरे से नहीं होगा आप लोग एक काम करो। मैं सलमान को फोन करता हूं, सलमान के साथ बना दो'।
ये भी पढ़ें- नेपाल का सुपरस्टार रहा ये बॉलीवुड सिंगर, गायकी के साथ एक्टिंग में अजमाई किस्मत, पहचाना कौन?
6 महीने का बेड रेस्ट पर थे किंग खान
इस फिल्म से पैर पीछे करने की वजह उनकी बैक इंजरी थी जो काफी ज्यादा बढ़ गई थी। इंजरी के कारण उन्हें तुरंत जर्मनी जाना पड़ा जहां उनकी सर्जरी हुई थी। शाह रुख को अपनी बैक इंजरी से रिकवर होने में 6 महीने लग गए थे। ऐसे में एक्टर को लगा कि मेकर्स उनका इंतजार नहीं करेंगे। लेकिन निखिल और करण जौहर ने फैसला उनके ठीक होने तक का इंतजार किया था फिर फिल्म को पूरा किया गया था।
कल हो न हो के बारे में...
‘कल हो ना हो’ 28 नवंबर को साल 2003 को रिलीज हुई थी। इसमें शाह रुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा के अलावा जया बच्चन, सुषमा सेठ, रीमा लागू और अन्य कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म यश जौहर द्वारा धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई थी। इसका म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।