Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल का सुपरस्टार रहा ये बॉलीवुड सिंगर, गायकी के साथ एक्टिंग में अजमाई किस्मत, पहचाना कौन?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 04 Dec 2024 05:12 PM (IST)

    बड़ा नाम कमाने का सपना हर कोई देखता है पर ऐसे कम ही लोग होते हैं जो वो मुकाम हासिल कर पाते हैं। आज हम आपको म्यूजिक इंडस्ट्री के उस कलाकार के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी आवाज से तो लोगों के दिलों पर राज किया ही। लेकिन जब वो फिल्मों से जुड़े तो अलग ही कमाल हो गया है। आइए जानते हैं उनका नाम।

    Hero Image
    नेपाल की फिल्मों में काम कर चुके हैं फेमस सिंगर (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हमने बॉलीवुड में कई मशहूर कलाकारों की कहानी के बारे में सुना है। कई सिंगर के बारे में ये भी जानने को मिला कि वे लोग पहले अभिनय की दुनिया का हिस्सा रह चुके हैं। पहले के जमाने में सिंगर को वो पहचान नहीं मिलती थी जो हमेशा एक एक्टर को मिली है। लेकिन आज का समय बदल चुका है। लोग पर्दे के पीछे की आवाज के बारे में जानने में दिलचस्पी लेते हैं। अब सिंगर की फैन फॉलोइंग भी किसी फिल्मस्टार से कम नहीं रह गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इंडस्ट्री में आपको ऐसे कई कलाकार दिख जाएंगे जिन्हें आवाज के साथ अपने लुक्स के लिए भी पसंद किया जाता है। हम आपको ऐसे ही एक गायक के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने रोमांटिक गानों से लोगों के दिलों पर राज तो किया ही और एक समय फिल्म में अपनी एक्टिंग से भी सबको अपना दिवाना बनाया। इनका नाम आयुष्मान खुराना या हिमेश रेशमिया नहीं हैं।

    सिंगर और एक्टिंग दोनों ही जगह चलाया अपना जादू

    हम बात कर रहे हैं 90 के दशक में राज करने वाले और आज भी लोगों के दिलों में बसने वाले फेमस सिंगर उदित नारायण की। जी हां, उदित नारायण ने संगीत में दुनिया में काम करने से पहले फिल्मों में भी काम किया है।

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने अपने करियर में 2 फिल्मों में काम किया जिनमें से एक तो ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। जब उदित नारायण छोटे थे तब सिंगर ने साल 1985 की फिल्म 'कुसुमे रुमाल' में मुख्य भूमिका निभाई थी।

    ये भी पढ़ें- थिएटर्स में लौटेगा 'शोमैन' का जादू, महज 100 रुपये में देखें Raj Kapoor की 10 आइकॉनिक मूवीज

    इंडियन आइडल 10 में खुद किया था खुलासा

    फेमस टीवी शो इंडियन आइडल 10 के दौरान उदित नारायण ने फिल्म कुसुमे रुमाल की सक्सेस पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई की कि इसका रिकॉर्ड तोड़ने में कई साल लग गए थे। यह एक नेपाली ऑल टाइम क्लासिक फिल्म बन थी।

    Photo Credit- Instagram

    इसके बाद उन्होंने एक और नेपाली फिल्म 'दर्पण छाया' में काम किया। उदित के पिता नेपाली थे और अब उनकी पत्नी भी नेपाली लोक गायिका थीं। भारत में भले उन्हें टॉप सिंगर के तौर पर पहचाना जाता है लेकिन नेपाल में आज भी उन्हें सिंगर से ज्यादा हीरो के तौर पर जाना जाता है।

    सुरों के बादशाह के कुछ फेमस गाने

    उदित नारायण 'उड़ जा काले कांवा', 'हम साथ-साथ हैं', 'घनन घनन', 'ऐसा देश है मेरा' और 'ये बंधन तो' जैसे सुपरहिट गानों के लिए काफी पसंद किए जाते हैं। आपको आमिर खान और जूही चावला की फिल्म 'कयामत से कयामत' तो याद ही होगी। इस फिल्म का मोस्ट पॉपुलर गाना 'पापा कहते हैं' गाकर उदित सबके दिलों पर छा गए थे।

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, भोजपुरी समेत कई भारतीय भाषाओं में हजारों गाने दिए हैं। अपनी गायकी के लिए वे 4 बार नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- The Roshans: ऋतिक रोशन की फैमिली के खुलेगें अनसुने राज, OTT पर आ रही है डॉक्युमेंट्री-सीरीज