The Roshans: ऋतिक रोशन की फैमिली के खुलेगें अनसुने राज, OTT पर आ रही है डॉक्युमेंट्री-सीरीज
The Roshans राकेश रोशन और उनके बेटे ऋतिक रोशन ने अपने फिल्मी सफर के दौरान बॉलीवुड को एक से बढ़कर फिल्में दी हैं। रोशन खानदान सालों से मनोरंजन जगत से जुड़ा हुआ है। अब ये परिवार एक नए शो के साथ दर्शकों को कुछ नया और मजेदार किस्से सुनाने आ रहा हैं। नेटफ्लिक्स ने खुद शो का पोस्टर शेयर करते हुए इसके बारे में बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Roshans: ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने हाल ही में ऋतिक रोशन की फैमिली पर बेस्ड एक डॉक्यूमेंट्री-सीरीज का ऐलान किया है। इस सीरीज में दर्शकों को रोशन परिवार के फिल्मी सफर को करीब से जानने का मौका मिलने वाला है। सीरीज में तीन पीढ़ियों के हिंदी सिनेमा में योगदान की अनसुनी कहानी के बारे में बताया जाएगा जिसमें तीनों जनरेशन के कलाकार शामिल होंगे। इतने सालों में ऐसा पहली बार होगा जब रोशन परिवार अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के अच्छे और बुरे मोमेंट्स और फिल्मों के प्रति अपने डेडिकेशन के बारे में बताएगा।
नेटफ्लिक्स ने जारी किया शो का पोस्टर
नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का पहला पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हिंदी सिनेमा में म्यूजिक, मैजिक, और अविस्मरणीय पल देने वाले परिवार के साथ एक नए सफर पर चलिए। 'द रोशंस' जल्द ही सिर्फ नेटफ्लिक्स पर'। इस पोस्टर में ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन के देखा जा सकता है। फिलहाल डॉक्यु-सीरीज की रिलीज डेट पर कोई अपडेट नहीं आया है।
कौन करेगा इस सीरीज का निर्देशन?
बता दें, राकेश रोशन सीरीज 'द रोशंस' को प्रोड्यूस करने वाले हैं वहीं इसका डायरेक्शन शशि रंजन करंगे जो शो के को-प्रोड्यूसर भी हैं। शो के बारे में बात करते हुए शशि रंजन ने बताया था, 'इस सीरीज को डायरेक्ट करना मेरे लिए एक काफी प्राउड मोमेंट हैं, मैं खुश हूं कि मुझे रोशन परिवार की विरासत से जुड़ने का ऐसा मौका मिला, मैं इसके लिए रोशन परिवार का आभारी हूं, यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि मैं रोशन परिवार की क्रिएटिविटी, उनके साहस, कमिटमेंट की कहानी को दुनिया का सामने रखने वाला हूं'। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में फिल्म जगत के कई दिग्गज अभिनेता शामिल होने वाले हैं जिन्होंने रोशन परिवार के साथ काम किया है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- थिएटर्स में लौटेगा 'शोमैन' का जादू, महज 100 रुपये में देखें Raj Kapoor की 10 आइकॉनिक मूवीज
हाल ही में रिलीज हुई थी सलीम-जावेद की डॉक्यु-सीरीज
द रोशन से पहले प्राइम वीडियो ने फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार सलीम खान और जावेद अख्तर पर डॉक्युमेंट्री-सीरीज निकाली थी जिसका नाम 'ऐंग्री यंग मैन' था। सीरीज में दोनों के करियर की जर्नी को दिखाया था। दोनों ने 90 के दशक में एक से बढ़कर हिट फिल्मों की कहानी से लेकर फेमस डायलॉग लिखे थे।
Photo Credit- Prime Video
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को एंग्री मैन का टैग दिलाने में भी कहीं न कहीं सलीम-जावेद की कलम का हाथ हैं। इस सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Naga-Sobhita Wedding: 8 घंटे तक चलने वाली शादी में क्या होगा खास? राम चरण से नयनतारा तक ये सितारे होंगे शामिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।