Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mufasa The Lion King छिपी है Shah Rukh khan की कहानी, खुद किंग खान ने सुनाई विरासत में मिली तनहाइयों की कहानी

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 27 Nov 2024 07:07 PM (IST)

    मुफासा द लायन किंग इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में मेकर्स ने इसका हिंदी ट्रेलर जारी किया था। इस फिल्म के हिंदी वर्जन में शाह रुख खान और उनके दोनों बेटो ने आवाज दी है। इस बीच मेकर्स ने एक और वीडियो रिलीज किया है जिसमें किंग खान मुफासा के संघर्ष और उसकी जीत पर बात करते हुए अपनी जर्नी से कनेक्ट करते दिखे। 

    Hero Image
    मुफासा 2 में दिखेगी किंग खान की कहानी? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mufasa The Lion King: फिल्म इंडस्ट्री में कहने को कितने ही ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें काफी स्ट्रगल के बाद सफलता मिली है। लेकिन जो नाम किंग खान ने कमाया है उसका कोई मुकाबला नहीं है। इन दिनों एक्टर हॉलीवुड फिल्म मुफासा: द लायन किंग के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज के लिए लाइमलाइट बटोर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी भी कुछ कुछ शाह रुख खान की लाइफ से मिलती जुलती है। फिल्म के मेकर्स ने मुफासा की कहानी बताते हुए एक्टर का एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो मुफासा के हिस्से आई तनहाईयों का जिक्र किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलती-जुलती है मुफासा और किंग खान की कहानी

    वीडियो में ‘मुफासा’ और फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए शाह रुख ने बताया कि उनकी और ‘मुफासा’ की कहानी काफी मिलती-जुलती है। एक्टर ने बताया की कैसे ‘मुफासा’ का सफर उन्हें अपने जीवन के संघर्ष की याद दिलाता है और इसलिए ये किरदार उनके दिल के काफी करीब है। उन्होंने बताया मुफासा ने कैसे हालात की आंधियों से उठकर सब के दिलों पर राज किया।

    ये भी पढ़ें- Aryan khan के बाद अब अबराम का डेब्यू, 'Mufasa: The Lion King' का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज

    मुफासा में खुद को देखते हैं शाहरुख

    ‘मुफासा: द लायन किंग’ फिल्म, एक अनाथ शेर मुफासा की कहानी को दिखाती है जो अपनी नई कहानी की खोज में निकला है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ‘मुफासा’ एक अकेला होकर भी हिम्मत नहीं हारता और आगे चलकर जंगल का राजा बनता है।

    एक्टर ने अपनी आवाज से मुफासा की कहानी में जान डालने का काम किया है। उन्होंने भी कई मुश्किलों के बावजूद हिंदी सिनेमा में अपना नाम बनाया और बादशाह टैग पाया। खास बात ये है कि शाह रुख के अलावा उनके बेटे आर्यन और अबराम खान ने भी मूवी में किरदारों को अपनी आवाज दी है।

    शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

    शाह रुख खान को आखिरी बार राजकुमारी हिरानी की फिल्म डंकी में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नु नजर आईं थीं। अपने जन्मदिन पर एक्टर ने सुजॉय घोष की फिल्म किंग का ऐलान किया था। फिलहाल इसकी रिलीज डेट से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा एक्टर बेटे आर्यन खान की सीरीज स्टारडम में भी नजर आ सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- बेटी के बाद Shah Rukh Khan के बेटे आर्यन का होगा बॉलीवुड डेब्यू, पहली वेब सीरीज का हुआ एलान