Aryan khan के बाद अब अबराम का डेब्यू, 'Mufasa: The Lion King' का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज
एक्शन और रोमांस से भरपूर अंग्रेजी फिल्मों का क्रेज इंडिया में भी बढ़ चढ़कर देखने को मिलता है। ऐसी ही एक फिल्म मुफासा द लायन किंग के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने इसका दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसमें आपको किंग खान के साथ उनके बेटे आर्यन और अबराम खान की आवाज भी सुनने को मिलने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मुफासा: द लायन किंग के मेकर्स ने मूवी का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर में आपको जंगल के राजा मुफासा की जीवन में आने वाली चुनौतियों की झलक देखने को मिलेगी। इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसके हिंदी वर्जन को शाह रुख खान और उनके दोनों बेटों ने आवाज दी है।
'हकूना मटटा से हकूना मुफासा' का नया फंडा
ट्रेलर की शुरुआत में एक नई कहानी दिखाई जा रही है जो ताका और मुफासा के ईर्द-गिर्द घुमती है। मुफासा को फिल्म में एक अनाथ शावक की तरह दिखाया गया है जिसकी मुलाकात ताका से होने वाली है। ताका शाही वंश का उत्तराधिकारी है।
Photo Credit- Instagram
ताका के पिता उसे मुफासा से दूर रहने की सलाह देते हैं क्योंकि वो जंगल का अगला राजा बनने वाला होता है। मुफासा उसकी बात पर जवाब देता है, 'मैं आवारा नहीं, मैं तो बस खो गया हूं'। आगे ट्रेलर में दोनों के बीच बढ़ती दोस्ती दिखती है। ट्रेलर में आपने मुफासा की आवाज से इतना तो अंदाजा लगा ही लिया होगी कि ये किंग खान हैं।
आर्यन और अबराम खान ने दी इन किरदारों को आवाज
शाह रुख खान के साथ अब उनके बेटे भी फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। आर्यन ने फिल्म में सिंबा के किरदार को आवाज दी है तो वहीं अबराम ने मुफासा के छोटे वर्जन की डबिंग की है। इनके अलावा संजय मिश्रा ने पुंबा और श्रेयस तलपड़े ने टिमोन के कैरेक्टर को हिंदी डब किया है।
Photo Credit- Disney
ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'हकुना माता मुफासा! हमारा नया नारा! 20 दिसंबर से सिनेमाघरों में मुफासा: द लायन किंग देखने के लिए तैयार हो जाइए'।
ये भी पढ़ें- बेटी के बाद Shah Rukh Khan के बेटे आर्यन का होगा बॉलीवुड डेब्यू, पहली वेब सीरीज का हुआ एलान
मुफासा: द लायन किंग के बारे में...
फिल्म पर बात करते हुए शाह रुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, मुफासा के पास एक अविश्वसनीय विरासत है और ये विरासत वह आगे चलकर मुफासा को सौंपने वाला है। ऑस्कर विनर डायरेक्टर बैरी जेनकिंस ने इसका का निर्देशन किया है। मूवी 20 दिसंबर को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में 2D और 3D में रिलीज के लिए तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।