क्या Stree 2 को टक्कर दे पाएंगे Ajay Devgn? लेकर आ रहे हैं बड़ी हॉरर कॉमेडी
अजय देवगन जनवरी 2025 में अपने भांजे अमन देवगन को इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहे हैं। अमन फिल्म आजाद के जरिए डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में अमन देवगन के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी अहम किरदार में दिखेंगी। अब इस फिल्म की रिलीज से पहले अजय देवगन ने अमान के साथ एक और नया प्रोजेक्ट अनाउंस कर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) के भांजे अमान फिल्म अजाद (Azaad) के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और खुद अजय देवगन नजर आएंगे। फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि देवगन ने उनके साथ अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस कर दिया है।
क्या है अजय देवगन के नए प्रोजेक्ट का नाम?
शैतान की सक्सेस के बाद देवगन फिलम्स (Devgn Films) और पैनोरामा स्टूडियोज (Panorama Studios) एक बार फिर साथ आए हैं और अगला प्रोजेक्ट अनाउंस किया है। इस फिल्म का नाम झलक (Jhalak) होगा और ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी।
यह भी पढ़ें: मां Raveena Tandon से पहले राशा थडानी पा लेंगी शोहरत, डेब्यू फिल्म से मचाएंगी धूम?
अजय देवगन ने फिल्म की सफलता पर जताया विश्वास
झलक एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी और साथ ही साथ हंसी का भी फुल डोज भी देगी। इसकी सबसे दिलचस्प बात यह है कि फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है।
फिल्म का निर्देशन उमंग व्यास करेंगे, जिन्होंने गुजराती फिल्म झमकुडी का निर्देशन किया था। वहीं मुंज्या के मशहूर लेखक तुषार अजगांवकर भी इससे जुड़ गए हैं। फिल्म फिलहाल अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्द ही शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। झलक का निर्माण अजय देवगन, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने किया है।
कब रिलीज हो रही आजाद?
मूवी के बारे में बात करते हुए अजय देवगन ने कहा, शैतान के बाद मैं हॉरर कॉमेडी जॉनर को और भी ज्यादा एक्सप्लोर करना चाहता था। झलक में वो सब होगा। मुझे लगता है कि इस फिल्म के साथ दर्शकों को एक अलग और यूनीक एक्सपीरियंस मिलेगा। अमन देवगन की पहली फिल्म आजाद 17 जनवरी, 2025 को रिलीज हो रही है।
वहीं पैनोरमा स्टूडियोज के चेयरमैन कुमार मंगत ने झलक के अनाउंसमेंट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा,'झलक हम सभी के दिलों के काफी करीब है। यह फिल्म अजय देवगन के बैनर के साथ हमारा रिश्ता और गहरा करेगी। यह एक नई कहानी है, जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी। हमें पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों तक पहुंचेगी और वो इसे खूब प्यार देंगे।'
बता दें कि आजाद के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म की कहानी को महाराणा प्रताप के वफादार घोड़े पर फोकस करके दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: रवीना टंडन की बेटी के साथ डेब्यू करेंगे Ajay Devgn के भांजे अमन, Azaad का पहला पोस्टर हुआ रिलीज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।