Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां Raveena Tandon से पहले राशा थडानी पा लेंगी शोहरत, डेब्यू फिल्म से मचाएंगी धूम?

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 06:26 AM (IST)

    रवीना टंडन (Raveena Tandon) की लाडली बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) फिल्मी सफर की शुरुआत करने जा रही हैं। अजय देवगन के भांजे अमन के साथ आजाद फिल्म (Azaad Movie) में उनकी जोड़ी बनी है। फिल्म का गाना उई अम्मा रिलीज के बाद से ही लोगों को खूब पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं कि क्या राशा अपनी मां की तरह लोगों कि दिलों पर राज कर पाएंगी।

    Hero Image
    रवीना टंडन की बेटी आजाद फिल्म से करेंगी डेब्यू (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली रवीना टंडन (Raveena Tandon) लोगों के दिलों पर राज करती हैं। साल 1991 की 'पत्थर के फूल' उनकी पहली मूवी थी। खास बात है कि एक्ट्रेस ने डेब्यू मूवी से ही खुद को बतौर बेहतरीन एक्ट्रेस साबित करने में सफलता पाई। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर फिल्मों में काम किया। अक्षय कुमार के साथ मोहरा फिल्म से भी उन्होंने लाइमलाइट चुराई। इस फिल्म का गाना 'टिप टिप बरसा पानी' आज भी लोगों की जुबां पर रहता है। अब सवाल खड़ा होता है कि क्या राशा थडानी भी अपनी मां की लेगेसी को आगे बढ़ा पाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजाद से डेब्यू करेंगी राशा थडानी

    राशा थडानी (Rasha Thadani) इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। अजय देवगन की आजाद फिल्म (Azaad Movie) का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। इसके जरिए दो स्टार किड्स अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे। पहला नाम रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का है। वहीं, अजय के भांजे अमन देवगन भी इस मूवी से बतौर एक्टर नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। इसमें घोड़े की रोचक कहानी को दिखाया गया है। अजय देवगन की अपीयरेंस ने भी दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम किया है।

    उई अम्मा सॉन्ग से राशा ने चुराई लाइमलाइट

    रवीना की लाडली राशा का पहला गाना खूब चर्चा में है। शायद वह पहली स्टारकिड होंगी, जिसने फिल्म के पहले सॉन्ग से ही लाइमलाइट चुराने का काम किया है। राशा थडानी फिल्म प्रमोशन के दौरान इस सॉन्ग का स्टेप करती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर उई अम्मा पर उनके डांस को खूब पसंद किया जा रहा है। इन दिनों उनका एक नया वीडियो चर्चा में बना हुआ है, जिसमें उन्हें 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते हुए देखा गया।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Azaad: 'कहानी यारी की-वफादारी की', Ajay Devgn के भांजे अमन की डेब्यू फिल्म होगी 'आजाद', कब होगी रिलीज

    5 दिन पहले रिलीज हुआ उनका सॉन्ग यूट्यूब पर 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ट्रेंडिंग सॉन्ग की लिस्ट में गाने ने पांचवा स्थान बनाया हुआ है। अमन के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी देखने के लायक लग रही है। सोशल मीडिया पर इसका डांस स्टेप भी लोग कॉपी करते नजर आ रहे हैं। 

    मां की तरह राशा थडानी ने डांस से बनाया दीवाना

    रवीना टंडन बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही डांस से भी लोगों को दीवाना बना चुकी हैं। एक्ट्रेस के फैंस को राशा थडानी का डांस भी पसंद आ रहा है। दर्शकों को राशा में उनकी मां की झलक देखने को मिल रही हैं। वहीं, डांस स्टेप में उनका परफेक्शन तारीफ के काबिल है। चेहरे के एक्सप्रेशन और डांस स्टेप बिल्कुल परफेक्ट है। माना जा रहा है कि डांस बेहतरीन किया है तो एक्टिंग भी शानदार ही देखने को मिलेगी।

    Photo Credit- Instagram

    बड़े पर्दे पर नजर आने से पहले ही, सोशल मीडिया पर उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इससे लोगों के बीच उनके क्रेज का अंदाजा लगाया जा सकता है। यही वजह है कि आजाद फिल्म से उन्हें पहचान मिल सकती है। फिल्म के बारे में बता दें कि यह 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

    ये भी पढ़ें- रवीना टंडन की बेटी के साथ डेब्यू करेंगे Ajay Devgn के भांजे अमन, Azaad का पहला पोस्टर हुआ रिलीज