Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azaad: 'कहानी यारी की-वफादारी की', Ajay Devgn के भांजे अमन की डेब्यू फिल्म होगी 'आजाद', कब होगी रिलीज

    Azaad Movie अजय देवगन के भांजे अमन देवगन (Aaman Devgn) और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इन स्टार किड्स की पहली फिल्म आजाद का टाइटल रिवील कर दिया गया है। इसके साथ ही मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ गया है। खास बात ये है कि इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) भी नजर आएंगे।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 30 Oct 2024 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    एक साथ नजर आएंगे ये फिल्मी सितारे (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टार किड्स को लॉन्च करने के चलन फिल्म इंडस्ट्री में कोई नया नहीं है। लंबे अरसे से फिल्मी सितारों के बच्चे, भाई-भतीजे सिनेमा में कदम रखते हुआ रहे हैं। इस फेहरिस्त में अब नया नाम सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) के भांजे अमन देवगन और दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी का शामिल हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों कि डेब्यू फिल्म आजाद (Azaaad) का एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है और दीवाली के खास अवसर पर आजाद का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया गया है। आइए इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    आजाद का फर्स्ट लुक हुआ आउट

    मंगलवार को फिल्म निर्माताओं की तरफ से एक पोस्टर शेयर करते हुए ये जानकारी दी गई थी कि आज इसका टाइटल रिवील किया जाएगा। इसके आधार पर आज अमन देवगन की पहली फिल्म आजाद के टाइटल का खुलासा कर दिया गया है और एक नया पोस्टर भी लॉन्च किया गया है। जिसे सिंघम अगेन (Singham Again) सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

    ये भी पढ़ें- Singham Again Release: विदेशों में भी बजेगा 'सिंघम अगेन' का डंका, 197 स्क्रीन्स पर इन देशों में होगी रिलीज

     

    अजय के पोस्ट में आपको आजाद का शानदार पोस्टर दिखेगा। जिसमें उनके भांजे अमन घोडे़ पर सवार दिख रहे हैं। आजाद के इस पोस्टर के कैप्शन में अजय ने लिखा है- कहानी यारी की, कहानी वफादारी की, कहानी आजादी की। इस कैप्शन और पोस्टर से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक एक्शन थ्रिलर हो सकती है।

    इसके अलावा ये अपडेट भी सामने आया है कि दीवाली के खास मौके पर आजाद का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर 1 नवंबर को रिलीज किया जा सकता है। जिसमें अमन, अजय और राशा की झलक एक साथ दिख सकती है। बता दें कि आजाद का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है, जो इससे पहले केदारनाथ, काइ पो चे और रॉ ऑन जैसी कई मूवीज बन चुके हैं। 

    कब रिलीज होगी आजाद

    फिल्म के भारी भरकम टाइटल और धांसू पोस्टर को देखने के बाद आजाद के लिए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। खास बात ये है कि अजय देवगन की मौजूदगी से इस मूवी और अधिक वजन मिल रहा है। गौर किया जाए अमन देवगन की डेब्यू मूवी आजाद की रिलीज डेट की तरफ तो अगले साल जनवरी के महीने में ये मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

    इसके साथ ही दर्शकों को सिनेमा का एक नया एडवेंचर सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगा। साफतौर पर कहें तो नए साल की शुरुआत आजाद के साथ होनी है। 

    ये भी पढ़ें- Singham Again Advance Booking Day 1: भूल भुलैया 3 से टकराव के बीच सिंघम अगेन कर पाई इतनी कमाई, फिल्म का हुआ ये हाल