Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singham Again Advance Booking Day 1: भूल भुलैया 3 से टकराव के बीच सिंघम अगेन कर पाई इतनी कमाई, फिल्म का हुआ ये हाल

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 03:35 PM (IST)

    रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन का आगाज अब से कुछ ही दिनों में होने वाला है। फैंस लंबे समय से इस फिल्म के इंतजार में थे। कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीड किया गया जिसकी कहानी को रामायण से जोड़कर दिखाया गया है। अब इस मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। सिंघम अगेन के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है।

    Hero Image
    'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' फिल्में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Singham Again Advance Booking Day 1: 'सिंघम अगेन' अजय देवगन के करियर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो कि अब से कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों के बीच 'सिंघम अगेन' का क्रेज होने के कई कारण हैं, जिसमें एक कारण इस कॉप फ्रेंचाइजी फिल्म की कहानी को रामायण से जोड़कर दिखाना है। वहीं, एक अन्य कारण यह भी है कि ये मूवी 'भूल भुलैया 3' के साथ रिलीज होगी, जो कि भूतिया कॉन्सेप्ट पर बनी मूवी है। दोनों ही फिल्मों का जॉनर अलग है। ऐसे में टकराव के बीच इनका एडवांस बुकिंग कलेक्शन ओपन हो चुका है।

    एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई  

    'भूल भुलैया 3' की एडवांस बुकिंग कलेक्शन रविवार को शुरू हुई। जबकि, 'सिंघम अगेन' की प्री-सेल्स बुकिंग सोमवार देर शाम से शुरू हुई है। ऐसे में इस फिल्म के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसे देखा ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को थिएटर में लाने के लिए इसे काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

    'सिंघम अगेन' की बिकी इतनी टिकटें

    सैकनिल्क की रिपोर्ट में 'सिंघम अगेन' फिल्म के पहले दिन के एडवांस बुकिंग आंकड़े सामने आ चुके हैं। इस खबर को लिखे जाने तक सिंघम अगेन ने 21 लाख तक की कमाई कर डाली है। फिल्म की 5571 टिकटें बिक चुकी हैं। 

    इतने शोज के लिए बिकी टिकटें

    भाषा फॉर्मैट ग्रॉस टिकटें बिकी शोज
    हिंदी 2D 21.33 लाख 5571 472

    'भूल भुलैया 3' को दे पाएगी मात?

    बता दें कि 'भूल भुलैया 3' की एडवांस बुकिंग में पहले दिन 18 हजार तक टिकटें बिकी थीं। वहीं, मंगलवार के आंकड़ों को मिलाकर इस मूवी ने रफ्तार पकड़ी है। भूल भुलैया 3 का अब तक का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 89 लाख तक हो गया है। ऐसे में यह मूवी 1 करोड़ कमाने से ज्यादा दूर नहीं। वहीं, सिंघम अगेन इस मामले में काफी पीछे है। हालांकि, कमाई की असली लड़ाई 1 नवंबर को फिल्म के रिलीज होने के बाद शुरू होगी।

    स्क्रीन्स को लेकर है लड़ाई

    दोनों फिल्मों के निर्माता-निर्देशक दीवाली जैसे बड़े मौके को भुनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन काउन्ट की मांग कर रहे हैं। चर्चा है कि नेशनल चेन्स में इन फिल्मों के बीच ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स की लड़ाई है। उधर, 'भूल भुलैया 3' सिंगल स्क्रीन्स पर लीड कर रही है। वहीं, 'सिंघम अगेन' को मल्टीप्लेक्स का फायदा मिला है।  

    यह भी पढ़ें: Singham Again पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फ्लर्ट सीन के अलावा इन 5 बड़े बदलावों के साथ रिलीज होगी फिल्म